Search
Close this search box.

राष्ट्रपति मुर्मू तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर, वायुसेना की स्नातक परेड की समीक्षा की

Share:

आज सुबह राष्ट्रपति तेलंगाना के डूंडीगल (Dundigal) स्थित वायुसेना अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड की समीक्षा करेंगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर हैं। यहां शनिवार को उन्होंने हैदराबाद के डुंडीगल में वायु सेना अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड की समीक्षा की। राष्ट्रपति ने यहां कहा कि सशस्त्र बलों को रक्षा तैयारियों के एकीकृत परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखना होगा। मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि हमारी वायु सेना एक उच्च-प्रौद्योगिकी युद्ध से लड़ने की चुनौतियों सहित समग्र सुरक्षा परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए, विशेष रूप से भविष्य के लिए तैयार होने के लिए कदम उठा रही है। मुझे ‘आत्मनिर्भर भारत’ के राष्ट्रीय एजेंडे को साकार करने के लिए रक्षा मंत्रालय के स्वदेशीकरण के प्रयासों के बारे में जानकर भी खुशी हुई है।

गौरतलब है कि इस परेड का आयोजन भारतीय वायुसेना की विभिन्न शाखाओं के फ्लाइट कैडेटों के प्री-कमीशनिंग प्रशिक्षण की मांग और चुनौतियों के सफल समापन के उपलक्ष्य में किया जाता है।रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, परेड प्रशिक्षण के सफल समापन को चिह्नित करता है, इस दौरान फ्लाइट कैडेटों के कंधों पर रैंक का निर्धारण किया जाता है, जो राष्ट्रपति आयोग के पुरस्कार का प्रतिनिधित्व करता है।

इसमें कहा गया है कि समीक्षा अधिकारी कैडेटों के सीने पर ‘विंग्स’ और ‘ब्रेवेट्स’ भी लगाते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उन्हें किस शाखा में नियुक्त किया जा रहा है। इस समारोह में भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों और मित्रवत विदेशी देशों के कैडेटों को ‘विंग्स’ और ‘ब्रेवेट्स’ की प्रस्तुति की जाएगी, जिन्हें वायुसेना ने प्रशिक्षित किया है।

विज्ञप्ति के अनुसार, ऑर्डर ऑफ मेरिट में प्रथम आने वाली फ्लाइंग ब्रांच के फ्लाइट कैडेट को परेड की कमान संभालने का विशेषाधिकार दिया जाएगा और उनके प्रदर्शन के लिए ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ और राष्ट्रपति की पट्टिका से सम्मानित किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं में पूरी तरह से ऑर्डर ऑफ मेरिट में प्रथम आने वाले फ्लाइट कैडेट को भी राष्ट्रपति की पट्टिका भेंट की जाएगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news