Search
Close this search box.

क्या दूध पीने से कम होता है डायबिटीज का जोखिम? जानिए अध्ययन में क्या पता चला

Share:

डायबिटीज का जोखिम वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ा है, आलम यह है कि कम उम्र के लोग भी इसके शिकार होते जा रहे हैं। अध्ययन में पाया गया है कि शुगर का बढ़ा हुआ स्तर शरीर के कई अंगों जैसे किडनी, तंत्रिकाओं और आंखों को क्षति पहुंचाने के साथ कई प्रकार की अन्य क्रोनिक स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिमों को भी बढ़ा देता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, सभी लोगों को निरंतर डायबिटीज को कंट्रोल करने वाले उपाय करते रहना चाहिए।यदि आपके परिवार में पहले से किसी को डायबिटीज की समस्या रही है तो आपको और भी अलर्ट हो जाने की आवश्यकता है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यदि आप नियमित रूप से दूध का सेवन करते हैं तो ये डायिटीज के खतरे को कम कर सकता है।
क्या वास्तव में दूध के इस प्रकार के लाभ हैं? आइए जानते हैं।
Can milk prevent type 2 diabetes, know how milk helps for diabetic patient and its benefits

दूध पीने से कम होता है डायबिटीज का खतरा?

आहार विशेषज्ञ कहते हैं, मधुमेह वाले लोगों को अपने आहार को डिजाइन करते समय बहुत सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि कई चीजें काफी तेजी से आपके ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकती हैं। जहां तक बात दूध की है तो इसे संपूर्ण आहार माना जाता है। दूध, प्रोटीन, कैल्शियम, स्वस्थ वसा और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण हमारी सेहत के लिए कई प्रकार से लाभकारी है। कई वैज्ञानिक अध्ययनों में दूध पीने और टाइप 2 मधुमेह के जोखिम के बीच संबंध खोजने का प्रयास किया गया है।

Can milk prevent type 2 diabetes, know how milk helps for diabetic patient and its benefits

। अध्ययन की शुरुआत में इनमें मधुमेह की समस्या नहीं थी। 8 वर्षों के इस अध्ययन दौरान, शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों के दूध और दही सहित कुल डेयरी उत्पादों के सेवन और इसके प्रभावों को जानने की कोशिश की। इनमें पाया गया कि जिन महिलाओं ने लो फैट वाले डेयरी उत्पादों का सेवन किया उनमें पोस्टमेनोपॉजल स्थिति में मधुमेह का जोखिम कम था। यानी कि लो फैट वाले डेयरी उत्पाद आपको जोखिमों को कम कर सकते हैं।

Can milk prevent type 2 diabetes, know how milk helps for diabetic patient and its benefits

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news