Search
Close this search box.

PTI अध्यक्ष परवेज इलाही की बिगड़ी तबीयत, पत्नी ने पुलिस पर लगाए आरोप; मुठभेड़ में मारे गए दो संदिग्ध

Share:

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष परवेज इलाही की पत्नी ने दावा किया कि इलाही की तबियत सही नहीं है। उनका मेडिकल परीक्षण पूरा किए बिना ही उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं, दूसरी ओर, कराची में एक कथित पुलिस मुठभेड़ में दो संदिग्धों को मार गिराया गया है।

पाकिस्तानी मीडिया की माने तो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज इलाही की पत्नी ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि इलाही की तबियत सही नहीं है। उनका मेडिकल परीक्षण पूरा किए बिना ही उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं, दूसरी ओर, कराची के उत्तरी नजीमाबाद में एक कथित पुलिस मुठभेड़ में दो संदिग्धों को मार गिराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परवेज इलाही की पत्नी ने दावा किया की डॉक्टरों ने फोन पर बताया कि इलाही की तबीयत सही नहीं है और मेडिकल परीक्षण पूरा होने से पहले ही उन्हें जेल भेज दिया गया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जब वह मेडिकल रिपोर्ट लेकर अस्पताल पहुंची, तो पंजाब पुलिस ने इलाही से नहीं मिलने दिया। पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी ने कहा कि जब वह परवेज से मिली तो हैरान रह गईं। वह बहुत कमजोर हो गए हैं। उन्हें सी श्रेणी के कैदी सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है। गौरतलब है, इससे पहले भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने अवैध नियुक्ति मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज इलाही की जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। न्यायाधीश ने कहा था कि अभियोजन पक्ष का व्यवहार असहनीय है और किसी को भी अदालत का मजाक बनाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। भ्रष्टाचार निरोधक अदालत के विशेष न्यायाधीश अली रिजवान अवान ने मामले को वरिष्ठ विशेष न्यायाधीश के पास भेज दिया।इलाही पर भ्रष्टाचार के दो मामले चल रहे थे। इसमें से एक मामले में अदालत ने आरोपमुक्त कर दिया था। हालांकि, फैसले के कुछ ही मिनट बाद पीटीआई अध्यक्ष को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया था।जानकारी के अनुसार, परवेज इलाही को पंजाब विधानसभा में अवैध नियुक्तियों से संबंधित एक मामले में फिर से गिरफ्तार किया गया है। इलाही ने पंजाब विधानसभा में ग्रेड 17 अधिकारियों की 12 अवैध नियुक्तियां कीं।

कराची में हुई मुठभेड़, 2 डकैत मारे गए

वहीं, कराची के उत्तरी नजीमाबाद में एक कथित पुलिस मुठभेड़ में दो संदिग्धों को मार गिराया गया है। बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला कॉलेज उत्तरी नजीमाबाद के पास डकैत एक व्यक्ति को लूट कर भाग रहे थे, लेकिन पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों को मार गिराया। इस दौरान एक नागरिक के पैर में भी गोली लग गई थी। फिलहाल, व्यक्ति ठीक है। पुलिस के अनुसार, कोरंगी के कल्लू चौक में छह डकैतों ने एक नागरिक को घेर लिया। नागरिक ने लुट का विरोध किया। इस पर डकैतों ने उस पर गोलियां चला दीं। अजहर हुसैन नाम के नागरिक को एक गोली उसके सीने में और दूसरी उसके पैरों में लगी।घटना के बाद 15 अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। जवाबी कार्रवाई में, दो कथित डकैतों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया और अन्य घटनास्थल से भागने में सफल रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news