महिला ने कॉपर टी लगवाई थी। इसके बावजूद वह गर्भवती हो गई। जब वह जिला अस्पताल में जांच कराने पहुंची तो नर्स ने कहा कि बधाई हो, आप मां बनने वाली हैं। यह सुनकर महिला भड़क गई। उसने हंगामा कर दिया।
पीलीभीत के जिला महिला अस्पताल में एक नर्स को महिला को गुड न्यूज (खुशखबरी) सुनाना महंगा पड़ गया है। नर्स ने महिला से कहा था कि आप मां बनने वाली हो, मिठाई खिलाओ। नाराज महिला ने शिकायत अधिकारियों से कर दी है। उसने नर्स पर मिठाई की मांग करने का आरोप लगाया। अधिकारियों ने मामले की जांच की तो इस प्रकरण की असली वजह सामने आई।
बृहस्पतिवार को शिकायत करने वाली महिला को महिला अस्पताल में बुलाया गया। प्रभारी सीएमएस डॉ राजेश कुमार ने शिकायत के संबंध में बातचीत की। महिला ने बताया कि गर्भ न ठहरे, इसलिए उसने कॉपर-टी लगवाई थी, लेकिन बुधवार को वह जिला महिला अस्पताल आई। यहां नर्स ने जांच की और कहा कि आप मां बनने वाली हो, मुझे मिठाई खिलाओ। इस पर दोनों में कहासुनी होने लगी।
नर्स और महिला का समझौता कराया
सीएमएस ने नर्स को भी बुलाया और दोनों को आमना-सामना कराया। इस पर नर्स ने बताया कि उसे इसकी जानकारी नहीं थी कि कॉपर टी निकलने के कारण ऐसा हुआ है। ऐसे में महिला को बुरा लगा। बाद में महिला और नर्स का समझौता करा दिया गया। अस्पताल के डॉ राजेश ने बताया कि महिला को शुक्रवार को बुलाया गया है यदि वह गर्भ नहीं चाहती है तो जांच कर आगे इलाज किया जाएगा। शिकायत का समाधान हो गया है।
ऐसे कई मामले, जागरुक रहें
जिला महिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस ने बताया कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें कॉपर-टी स्वत: ही दो-चार महीनों में निकल जाती है। ऐसे में महिलाओं को जागरुक रहना चाहिए और समय-समय पर गर्भ की जांचें भी करानी चाहिए। ताकि अनचाहे गर्भ से छुटकारा मिल सके।