प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में विभिन्न लेखों, ग्राफिक्स वीडियो और सूचना के माध्यम से कई क्षेत्रों में तेज बढ़त को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि देश की प्रगति और विकास के अनेक चरणों को संवर्धित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने पिछले नौ साल में भारत में वृद्धि व विकास की जड़ों को पोषित किया है और बुनियादी ढांचे को आकार दिया है, जो अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति हुई है, जिसने विकसित भारत के लिए मंच तैयार किया है।
प्रधानमंत्री की ट्विटर पर हैशटैग ‘गति और प्रगति के नौ साल’ के साथ यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा अपनी अगुवाई वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में विभिन्न लेखों, ग्राफिक्स वीडियो और सूचना के माध्यम से कई क्षेत्रों में तेज बढ़त को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि देश की प्रगति और विकास के अनेक चरणों को संवर्धित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजग सरकार के नौ साल के कार्यकाल में विश्व स्तरीय बुनियादी अवसंरचना का निर्माण कर विकसित भारत की नींव रखी है। शाह ने यह भी कहा कि सुस्त परियोजनाओं को पूरा करने से लेकर नई परियोजनाओं को अभूतपूर्व तेजी के साथ लागू किया गया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री ने निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करने में असाधारण प्रगति के साथ एक विकसित भारत की नींव रखी। चाहे वह डिजिटल संपर्क हो, राजमार्ग व हवाई अड्डे का निर्माण हो या रेलवे को दूरदराज के इलाकों में पहुंचाना हो, विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा अब भारतीय कहानी का मूल है।
दंगों के लिहाज से 50 साल में शांतिपूर्ण रहे नौ साल
देश में दंगों के लिहाज से बीते 9 साल 5 दशक में सबसे ज्यादा शांतिपू्र्ण रहे हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद से दंगों में तेजी से कमी आई। प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य प्रोफेसर शमिका रवि ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट कर एनसीआरबी के आंकड़ों को साझा करते लिखा, साल 2014 में नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद से देश में दंगों की संख्या घटी है। देश के इतिहास में 2021 में सबसे कम दंगे हुए।