राजस्थान से पार हुआ अवैध शराब का जखीरा गुजरात पुलिस ने पकड़ा। गुजरात पुलिस की अवैध शराब परिवहन पर लगातार बड़ी कार्रवाई मंडार पुलिस की कार्यशैली व भूमिका पर सवाल खड़े कर रही है।
सिरोही जिले के मंडार पुलिस थाने से सटी पाथावाड़ा गुजरात राज्य की पुलिस अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध लगातार बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। पिछले कई दिनों से गुजरात के पाथावाड़ा पुलिस गुंदरी चेकपोस्ट पर राजस्थान से आने वाली अवैध शराब पकड़ रही है। वहीं, सिरोही जिला पुलिस सहित मंडार की पुलिस कार्रवाई करने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है। सिरोही की नवनियुक्त एसपी के आदेश भी यहां हवा-हवाई हो रहे हैं।
बुधवार को एक बार फिर गुजरात पुलिस ने अवैध शराब से भरे कंटेनर से शराब की 7192 बोतलें बरामद कर दो तस्करों सहित एक कंटेनर जब्त किया है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 36 लाख बताई जा रही है। आखिर राजस्थान की सीमा पारकर गुजरात में अवैध शराब कैसे पहुंचती है, यह सवाल शायद सीमावर्ती जिले की पुलिस के पास नहीं है।