पहलवानों ने दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देकर बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग की थी। दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। जिसमें पहलवानों को बड़ा झटका लगा है।
दिल्ली पुलिस बृजभूषण शरण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। नाबालिग के मामले में दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की गई है। इस मामले में अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी। मिली जानकारी के अनुसार कैंसिलेशन रिपोर्ट उन मामलों में दायर की जाती है जब कोई पुष्टिकारक साक्ष्य नहीं मिलता है।
ये था पूरा मामला
पुलिस ने आरोप लगाने वाली ज्यादातर महिला पहलवानों के बयान दर्ज कर लिए थे। ऐसे में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सभी की निगाह टिकी थी। पहलवानों ने दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देकर बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद नई संसद के बाहर पंचायत करने जाते हुए पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई कर दी थी। उसके बाद मामला बिगड़ता चला गया था। इस पर पहले गृह मंत्री अमित शाह व बाद में खेल मंत्री से मुलाकात के बाद मामले में बातचीत का दौर शुरू हुआ था।
जंतर-मंतर से पहलवानों को जबरन उठाए जाने के बाद हरियाणा में तीन बार पंचायत हो चुकी है, जिनमें सभी ने पहलवानों पर ही फैसला करने का अधिकार सौंपा था। पहली पंचायत कुरुक्षेत्र के पिपली में 2 जून को हुई थी। उसके बाद 4 जून को सोनीपत के मुंडलाना में किसानों की पंचायत में भी निर्णय पहलवानों पर छोड़ दिया गया था। बाद में 10 जून को सोनीपत की छोटूराम धर्मशाला में हुई पंचायत में पहलवान बजरंग पूनिया व साक्षी मलिक शामिल हुए थे, उन्होंने साफ किया था कि वह 15 जून तक ही इंतजार करेंगे, इसके बाद सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन का बिगुल फिर से बजा दिया जाएगा।