Search
Close this search box.

शेयर बाजार में कमजोरी; सेंसेक्स 131 अंक फिसला, निफ्टी 18750 के नीचे

Share:

वायदा कारोबार की एक्सपायरी के दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 131.34 (0.21%) अंकों की कमजोरी के साथ 63,097.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 21.35 (0.11%) अंक टूट कर 18,734.55 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

बाजार पर आईटी और बैकिंग स्टाॅक्स के कारण दबाव 

बाजार पर IT और बैंकिंग स्टॉक्स के कमजोर प्रदर्शन के कारण दबाव बना है। निफ्टी में इंडसइंड बैंक, इंफोसिस और ONGC के शेयर टॉप लूजर के रूप में कारोबार कर रहे हैं जबकि डिवीज लैब का शेयर सवा फीसदी की मजबूती के साथ अब तक के कारोबार में टॉप गेनर है। इससे पहले बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 85 अंक चढ़कर 63,228 पर बंद हुआ था।

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

गुरुवार को शुरुआती कारोबारी सेशन में निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

यूएस फेड ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर विराम लगाया

उधर, अमेरिकी सेंट्रल बैंक यानी फेडलर रिजर्व या यूएस फेड ने ब्याज दरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर फिलहाल विराम लगा दिया है। जून की पॉलिसी मीटिंग में ब्याज दरों को न बढ़ाने का फैसला किया गया है। इससे पहले लगातार 10 बार ब्याज दरों में इजाफा किया गया। अब यूएस फेड की दरें बिना बदलाव के 5-5.25% की रेंज में बनी रहेंगी। इस बार फेड की मीटिंग में सभी 11 सदस्यों ने दरें नहीं बढ़ाने के पक्ष में वोट किया।

फेड चेयरमैन बोले- भविष्य में फिर बढ़ सकती हैं ब्याज दरें

फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि फिलहाल केंद्रीय बैंक का ब्याज दरों में कटौती करने का कोई इरादा नहीं है।  दरों के बढ़ने का पूरा प्रभाव आना अभी शेष है। एएफओएमसी के सभी सदस्य इस बात पर सहमत हैं कि आगे और दरें बढ़ाने की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि महंगाई का असर अब भी बना हुआ है। कोर इन्फ्लेशन का आंकड़ा पिछले कुछ महीनों से अड़ियल बना हुआ है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news