अपने दोस्तों के साथ वीकेंड का मजा लेना चाहते हैं तो बनाएं क्रैनबेरी मार्गरिटा रेसिपी. दोस्तों को खूब आएगा पसंद.
इसमें टकीला, ओरेंज फ्लेवर, संतरे का रस, ओरेंज लिकर, क्रेनबेरी जूस, पाउडर चीनी, नींबू का रस और क्लब सोडा इस्तेमाल करके बना सकते हैं.
एक शानदाक खट्टापन के लिए आप इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं. किट्टी पार्टी हो या गेम नाइट्स सभी के लिए यह रेसिपी एकदम बेस्ट है.
इस कॉकटेल रेसिपी को तैयार करने के लिए, मार्गरीटा ग्लास लें और ऊपर के किनारे को पाउडर चीनी में डुबोकर समान रूप से कोट करें. अब एक शेकर लें और उसमें टकीला, क्रैनबेरी जूस, ऑरेंज लिकर, ऑरेंज जूस और लाइम जूस डालें. इसे अच्छी तरह से तब तक हिलाएं जब तक यह मिल न जाए. अब इसे खोलकर इसमें क्लब सोडा मिलाएं. इसे अच्छे से मिलाएं.
अब एक बार फिर से शेकर खोलें और उसमें 3 टेबल स्पून चीनी डालें. इसे फिर से हिलाएं और मार्गरीटा को जग में स्थानांतरित करें. इसे लेपित गिलासों में डालें और आनंद लेने के लिए नींबू के टुकड़ों से सजाएं.