Search
Close this search box.

‘सीबीआई SSR केस को स्लो डेथ देना चाहती है’, सुशांत के वकील का चौंकाने वाला खुलासा

Share:

सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसा नाम है, जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं। जब-जब अभिनेता का नाम लिया जाता है, तब-तब इंडस्ट्री में हलचल बढ़ जाती है। बीते दिन यानि 14 जून को तीन साल पहले अभिनेता का निधन हो गया था। जिसके बाद उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है। अभिनेता के फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर उनके नाम को ट्रेंड कराने में लगे रहते हैं। सुशांत मामले में अभी भी कार्रवाई चल रही है और उनके प्रसंशक न्याय की आस में बैठे हैं। इसी क्रम में इस केस से जुड़े वकील विकास सिंह ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है।
sushant singh rajput family lawyer shocking update vikas singh claims cbi wants to give slow death ssr case

सुशांत के निधन के बाद सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में यह सुझाव दिया है कि अभिनेता की मौत आत्महत्या थी। हालांकि 3 साल के बावजूद इस मामले में कोई भी ठोस सबूत प्रस्तुत नहीं कर पाई है। सुशांत सिंह राजपूत का परिवार ने इस मामले में लगातार अपनी लड़ाई लड़ रहा है। वहीं मामले के वकील विकास सिंह का दावा है कि मुंबई पुलिस ने पहले ही मामला खराब कर दिया था।
sushant singh rajput family lawyer shocking update vikas singh claims cbi wants to give slow death ssr case

पिछले साल अस्पताल के टीम मेंबर ने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ था। इसके बाद सभी शॉक रह गए थे। अभिनेता की बहन और शेखर सुमन जैसे अभिनेता लगातार इस मामले की दोबारा जांच की मांग कर रहे हैं। अब वकील विकास सिंह ने एक बातचीत के दौरान कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के केस को सीबीआई स्लो डेथ देना चाहती है।
sushant singh rajput family lawyer shocking update vikas singh claims cbi wants to give slow death ssr case
 वकील विकास सिंह के इस खुलासे ने सभी को हैरत में डाल दिया है। जब उनसे परिवार की वर्तमान स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, परिवार के पास कुछ नहीं है। यह सब अब जांच एजेंसियों के हाथ में है। मुंबई पुलिस ने पहले ही मामले को खराब कर दिया था।
sushant singh rajput family lawyer shocking update vikas singh claims cbi wants to give slow death ssr case

गौरतलब है कि पिछले वर्ष रूप कुमार शाह जोकि अभिनेता की ऑटोप्सी टीम में अस्पताल में मौजूद थे, उन्होंने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर किया गया है। शेखर सुमन और अभिनेता की बहन ने इस दावे के बाद सीबीआई से मामले की पुनः जांच का निवेदन किया। इस मामले में एक आरटीआई भी फाइल की गई है हालांकि, सीबीआई ने कोई भी सूचना देने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि अभी जांच जारी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news