नीट यूजी परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो चुका है। ओडिशा के स्वयं त्रिपाठी ने ऑल इंडिया आठवीं रैंक हासिल की है।
NEET UG 2023 Topper: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को नीट यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर टॉप किया है। परीक्षा के लिए कुल 20.38 लाख उम्मीदवार पंजीकृत थे, जिनमें से 11.45 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को क्वालीफाई किया।
कड़ी मेहनत से मिली सफलता
ओडिशा के स्वयं शक्ति त्रिपाठी ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) में 99.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अखिल भारतीय रैंक (AIR 8) हासिल की है। वह साई इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं। स्वयं ने 715 अंक हासिल किए हैं। स्वयं ने बताया कि वह नीट के लिए दिन में 12 से 13 घंटे तैयारी करते थे। उन्होंने मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की किताबों और सामग्रियों से पढ़ाई की। वह 11वीं कक्षा से नीट यूजी की कोचिंग कर रहे हैं।
इन शहरों के साथ 13 भाषाओं में परीक्षा
नीट यूजी परीक्षा 13 भाषाओं (असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा भारत के बाहर अबू धाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर के साथ-साथ दुबई और कुवैत सिटी में भी आयोजित की गई थी