Search
Close this search box.

अनु मलिक ने बताई ‘संदेशे आते हैं’ गाने के पीछे की कहानी, कहा- जावेद अख्तर ने मांग लिया था ऑटोग्राफ

Share:

अनु मलिक हिंदी सिनेमा के बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर में से एक हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक गानों में अपने म्यूजिक से जान डाल दी है। अनु मलिक ने जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर में संदेशे आते हैं में अपना म्यूजिक दिया है। इस गाने को रिलीज हुए दो दशक से ज्यादा समय हो गया है। लेकिन अनु मलिक का यह गाना चार्टबस्टर था जो कि हमारे देश के जवानों के लिए बनाया गया था जो आज भी फैंस को खूब पसंद आता है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनु मलिक ने इस गाने के बनने पर बात की
anu malik talked about border song sandese aate hai said javed akhtar asked for his autograph

संदेशे आते हैं गाने को सोनू निगम और रूपकुमार राठौड़ ने गाया था। अनु मलिक ने बताया कि इस गाने को पूरा कंपोज को जाने के बाद गीत लिखने वाले जावेद अख्तर ने उनका ऑटोग्राफ मांगा था। अन्नू मलिक ने इस गाने के पीछे  की कहानी बताई और यह भी बताया  कि कैसे जावेद अख्तर ने उनको इस गाने के लिए मनाया था।
anu malik talked about border song sandese aate hai said javed akhtar asked for his autograph

अनु मलिक ने कहा, ‘बॉर्डर की एक अलग कहानी है। मैं अपने जीवन के कठिन दौर से गुजर रहा था जब जेपी साहब ने मुझे फोन किया। उन्होंने मुझे सीमा पर तैनात जवानों की कुछ तस्वीरें दिखाईं। तब मैं ऊंची है बिल्डिंग या एक गरम चाय की प्याली… जैसा हल्का-फुल्का गाना बनाने के मूड में था। मैं पंचम दा (आरडी बर्मन) का बहुत बड़ा फैन रहा हूं, क्योंकि वह आपको दम मारो दम और कुछ तो लोग कहेंगे जैसा गाना दे सकते हैं। इसलिए, मैं उनसे कहना चाहता था, मैं आपको ऊंची है बिल्डिंग और ऐ जाते हुए लम्हों जैसे गाने दे सकता हूं।’
anu malik talked about border song sandese aate hai said javed akhtar asked for his autograph
अनु मलिक ने कहा कि सीमा पर सतर्क सैनिकों की तस्वीरों ने उन्हें भावुक कर दिया और उन्होंने ‘ऐ जाते हुए लम्हो’ में अपनी सारी भावनाओं को उंडेल दिया। ‘जब मैंने फोटोज देखे, तो एक खास फोटो ने मेरा ध्यान खींचा। उसमें हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले जवान थे और हर तरफ बर्फ थी। मैं उस तस्वीर से प्रभावित हुआ और एक प्रेम गीत रिकॉर्ड किया। गाना रिकॉर्ड होने के बाद जावेद अख्तर ने उसे एक तरफ रख दिया, उन्हें गाना बहुत पसंद आया लेकिन उन्होंने कहा, ‘तुम इससे कहीं ज्यादा काबिल हो।’ मैंने फिर से वही तस्वीर देखी और रोने लगा। मेरी आँखों से बस आँसू बह रहे थे। मुझे आंसुओं में देखकर उन्होंने कहा, ‘ये आंसू अब तुम्हें संगीत पैदा करने में मदद करेंगे।’
anu malik talked about border song sandese aate hai said javed akhtar asked for his autograph

उस मुलाकात के बाद, मैंने गाने के बारे में सोचना शुरू किया और एक दिन जावेद साहब और जेपी दत्ता ने मेरे दरवाजे पर दस्तक दी और बाकी इतिहास है। मैं अपने सभी जवानों के बारे में सोचने लगा – सेना, नौसेना, वायु सेना या पुलिस में, हर कोई जो हमारे देश की रक्षा और सुरक्षा करता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news