Search
Close this search box.

लखनऊ में बेसमय हो रही शराब की बिक्री

Share:

photo

 

आबकारी विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद लखनऊ में शराब की बिक्री के समय होने पर पाबंदी नहीं लग पा रही है। लाइसेंस दुकानदार अपने सेल्समैन के माध्यम से किसी भी समय शराब पीने वाले ग्राहक की इच्छापूर्ति कर रहे हैं।

लखनऊ के ठाकुरगंज, कैसरबाग जैसे क्षेत्रों के बाद अभी नया मामला हरदोई रोड स्थित नगरिया का आया है। जहां पर राजेश कुमार जायसवाल की देशी शराब की दुकान पर मंगलवार की सुबह 8 बजे सटर के नीचे से शराब खरीदते हुए एक व्यक्ति को पाया गया।

शराब खरीदने पहुंचे राजकुमार से बातचीत में पता चला कि वह सेल्समैन को जानता है और इस कारण से सुबह के वक्त भी उसे शराब उपलब्ध कराई जा रही है। वह शराब पीने का लती नहीं है लेकिन कभी-कभी सुबह के वक्त ही शराब पी लेता है।

लखनऊ के आबकारी अधिकारी के संज्ञान में इस तरह की शिकायतें आए दिन आती हैं और शिकायतों पर कार्यवाही भी होती है। मौजूदा हालात इस प्रकार के हैं कि दुकानदारों की मनमानी को रोक पाना मुश्किल साबित हो रहा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news