आबकारी विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद लखनऊ में शराब की बिक्री के समय होने पर पाबंदी नहीं लग पा रही है। लाइसेंस दुकानदार अपने सेल्समैन के माध्यम से किसी भी समय शराब पीने वाले ग्राहक की इच्छापूर्ति कर रहे हैं।
लखनऊ के ठाकुरगंज, कैसरबाग जैसे क्षेत्रों के बाद अभी नया मामला हरदोई रोड स्थित नगरिया का आया है। जहां पर राजेश कुमार जायसवाल की देशी शराब की दुकान पर मंगलवार की सुबह 8 बजे सटर के नीचे से शराब खरीदते हुए एक व्यक्ति को पाया गया।
शराब खरीदने पहुंचे राजकुमार से बातचीत में पता चला कि वह सेल्समैन को जानता है और इस कारण से सुबह के वक्त भी उसे शराब उपलब्ध कराई जा रही है। वह शराब पीने का लती नहीं है लेकिन कभी-कभी सुबह के वक्त ही शराब पी लेता है।
लखनऊ के आबकारी अधिकारी के संज्ञान में इस तरह की शिकायतें आए दिन आती हैं और शिकायतों पर कार्यवाही भी होती है। मौजूदा हालात इस प्रकार के हैं कि दुकानदारों की मनमानी को रोक पाना मुश्किल साबित हो रहा है।
