Search
Close this search box.

नेपाली कम्युनिस्टों को एकजुट करने की कोशिश में जुटा चीन, यूएई में भारतीय ने जीती 4 लाख की लॉटरी

Share:

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में रहने वाले एक भारतीय शेफ ने लॉटरी में 4 लाख रुपये जीते हैं। उसने इस राशि का एक हिस्सा ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना के पीड़ितों को दान करने का एलान किया है।

पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की चीन यात्रा से पहले नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टियों को साथ लाने के लिए चीन ने प्रयास बढ़ा दिए हैं। प्रचंड जुलाई या अगस्त में चीन जा सकते हैं। इससे पहले सीपीएन माओवादी सेंटर और सीपीएन यूनिफाइड सोशलिस्ट पार्टी के साथ-साथ नेत्र बिक्रम चंद (बिप्लब) और मोहन बैद्य ने कम्युनिस्ट घटकों को एकजुट करने के प्रयास तेज हो गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल में चीनी दूतावास के राजदूत चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं के एक समूह के साथ इस संघ के लिए काम कर रहे हैं।

यूएई में भारतीय ने जीती 4 लाख की लॉटरी
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में रहने वाले एक भारतीय शेफ ने लॉटरी में 4 लाख रुपये जीते हैं। उसने इस राशि का एक हिस्सा ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना के पीड़ितों को दान करने का एलान किया है।

जॉर्ज सोरोस ने बेटे को सौंपा अपना अरबों का साम्राज्य
अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस ने अपना 25 अरब डॉलर का साम्राज्य बेटे एलेक्स को सौंप दिया है। फोर्ब्स के मुताबिक, 92 साल के सोरोस की कुल संपत्ति 6.7 अरब डॉलर है और वह दुनिया के शीर्ष 400 सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। मानवाधिकार समर्थकों व दुनिया में लोकतंत्र को बढ़ावा देने वाले समूहों को उनका संगठन 12 हजार करोड़ रुपये वार्षिक देता है। सोरोस के एनजीओ 120 से ज्यादा देशों में हैं, जिनकी स्थापना 1993 में हुई थी। उनका संगठन वामपंथियों को फंडिंग करने में अव्वल रहा है।

अमेरिका यूनेस्को में फिर शामिल होने, बकाया भुगतान को तैयार
संयुक्त राष्ट्र की शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संस्था (यूनेस्को) ने सोमवार को बताया कि अमेरिका एक दशक बाद फिर से यूनेस्को का हिस्सा बनने और उसका करीब 60 करोड़ डॉलर का बकाया भुगतान करने के लिए तैयार है। प्रबंधन एवं संसाधन मामलों के अमेरिकी विदेश उप मंत्री रिचर्ड वर्मा ने पिछले हफ्ते यूनेस्को के निदेशक आद्रे अजोल को भेजे एक पत्र में अमेरिका के फिर संगठन में शामिल होने की योजना के बारे में जानकारी दी। पांच साल पूर्व अमेरिका इससे अलग हुआ था।

आईएमएफ की शर्तें मानीं, समझौते में अब बाधा नहीं : शहबाज
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की सभी पूर्व शर्तें पूरी की हैं और अब वैश्विक ऋणदाता कर्मचारी स्तर के समझौते पर दस्तखत करने में सक्षम होगा। शरीफ नकदी संकट से जूझ रहे देश में बेलआउट पैकेज को पुनर्जीवित करने के प्रयास में जुटे हैं।

शरीफ की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कई लोगों का मानना है कि 30 जून को समाप्त होने से पहले 6.5 अरब डॉलर के मौजूदा आईएमएफ कार्यक्रम के पुनरुद्धार की संभावना लगभग कम हो गई है। 6.5 अरब डॉलर के पैकेज में से, आईएमएफ ने अभी तक पाकिस्तान को 2.6 अरब डॉलर का भुगतान नहीं किया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news