Search
Close this search box.

केंद्र ने राज्यों का बकाया चुकाया, शारदा समूह की 61 संपत्तियों की नीलामी करेगा सेबी

Share:

मंत्रालय ने कहा, इस रकम से राज्य विकास/कल्याण से संबंधित खर्च का वित्तपोषण कर सकेंगे। प्राथमिकता वाली योजनाओं और परियोजनाओं को संसाधन उपलब्ध करा सकेंगे। सामान्य तौर पर राज्यों को उनके कर हिस्से के रूप में 59,140 करोड़ जारी किए जाते हैं।

केंद्र सरकार ने जून में राज्यों को उनकी कर हिस्सेदारी के तौर पर 1.18 लाख करोड़ रुपये की तीसरी किस्त जारी कर दी है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा, 2023 में राज्यों को उनकी नियमित किस्त के अलावा एक अग्रिम किस्त भी जारी की गई है। इससे वे अपना पूंजीगत खर्च बढ़ा सकेंगे।

मंत्रालय ने कहा, इस रकम से राज्य विकास/कल्याण से संबंधित खर्च का वित्तपोषण कर सकेंगे। प्राथमिकता वाली योजनाओं और परियोजनाओं को संसाधन उपलब्ध करा सकेंगे। सामान्य तौर पर राज्यों को उनके कर हिस्से के रूप में 59,140 करोड़ जारी किए जाते हैं। उधर, सॉवरेन रेटिंग बढ़वाने के लिए वित्त मंत्रालय के अधिकारी 16 जून को मूडीज के साथ बैठक करेंगे

शारदा समूह की 61 संपत्तियों की नीलामी करेगा सेबी
पूंजी बाजार नियामक सेबी शारदा समूह की पश्चिम बंगाल में 61 संपत्तियों की नीलामी करेगा। यह नीलामी 17 जुलाई को 26.22 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर होगा। कोलकाता हाईकोर्ट ने जून, 2022 में सेबी को आदेश दिया था कि वह शारदा समूह की संपत्तियां तीन माह में नीलामी कर निवेशकों का पैसा लौटाए। शारदा समूह 239 निजी कंपनियों के साथ मिलकर चिटफंड योजना चला रहा था। इसने 17 लाख निवेशकों से 4,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

आयोग ने चुनाव वाले पांच राज्यों में अफसरों के स्थानांतरण का निर्देश
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के मुख्य सचिवों को चुनाव से सीधे जुड़े अधिकारियों को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है। इसमें गृह जिलों में तैनात अधिकारियों का स्थानांतरण किया जाएगा।

बॉम्बे हाईकोर्ट के तीन अधिवक्ता बने अतिरिक्त न्यायाधीश
तीन अधिवक्ताओं शैलेश प्रमोद ब्रह्मे, फिरदोश फिरोज पूनीवाला और जितेंद्र शांतिलाल जैन को सोमवार को बंबई हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 2 मई को इनके नामों की सिफारिश की थी। कानून मंत्रालय में न्याय विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, ये नियुक्तियां वरिष्ठता के क्रम में दो साल की अवधि के लिए की गई हैं।

केरल : कुत्तों के हमले में 11 वर्षीय बच्चे की मौत
कन्नूर के पास मुजप्पिलंगड में आवारा कुत्तों के एक समूह के हमले में घायल 11 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपने घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर गंभीर रूप से घायल मिला। इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ऑटिज्म से पीड़ित बच्चा रविवार शाम करीब 5 बजे से लापता था। इसके बाद बच्चे के परिजनों, स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर उसकी तलाश की। रात करीब 8:30 बजे घर के पास वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला।

शुभदर्शिनी त्रिपाठी होंगी सर्बिया में भारत की राजदूत
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर बताया कि 1994 बैच की विदेश सेवा अधिकारी (आईएफएस) शुभदर्शिनी त्रिपाठी को सर्बिया में भारत की राजदूत नियुक्त किया गया है। फिलहाल, कजाखस्तान में भारत की राजदूत हैं। वे जल्द ही भारत लौंटेंगी और यहां से फिर सर्बिया पहुंचकर नई जिम्मेदारी संभालेंगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news