Search
Close this search box.

अत्यधिक गर्मी के कारण अब इस राज्य में बंद करने पड़े स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

Share:

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार ने सोमवार, 12 जून, 2023 को एक आदेश जारी कर कहा कि राज्य में जारी लू के मद्देनजर राज्य के सभी स्कूल 14 जून तक बंद रहेंगे।

Heat Wave All schools in the state will remain closed: दिनोंदिन बढ़ती तपिश देश के कई राज्यों में अब जन-जीवन को प्रभावित करने लगी है। हाल ही में कई राज्यों में पड़ रही अध्यधिक गर्मी और लू चलने की जानकारियां सामने आई हैं। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार ने सोमवार, 12 जून, 2023 को एक आदेश जारी कर कहा कि राज्य में जारी लू के मद्देनजर राज्य के सभी स्कूल 14 जून तक बंद रहेंगे। राज्य शिक्षा विभाग ने अपने सर्कुलर में कहा कि अत्यधिक गर्मी पड़ने और मानसून में देरी को देखते हुए सक्षम अधिकारियों की ओर से फैसला किया गया है कि राज्य के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सरकारी, उच्च शिक्षा संस्थान आदि को अवकाश देने और उसके कारण होने वाली अकादमिक क्षति की प्रतिपूर्ति करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news