लॉर्ड चीफ जस्टिस ऑफ इंग्लैंड एंड वेल्स पद के लिए इस बार अंतिम दो उम्मीदवार महिला हैं। इन उम्मीदवारों में जस्टिस सू कैर एक अपीलीय अदालत की न्यायाशीध हैं, जबकि विक्टोरिया शार्प हाईकोर्ट की वरिष्ठ न्यायाधीश हैं।
ब्रिटेन में इस बार एक महिला जज के हाथों में न्याय व्यवस्था की कमान होगी। बीते 755 वर्षों में पहली बार कोई महिला लॉर्ड चीफ जस्टिस बनेगी। इससे पहले किसी महिला को यह गौरव हासिल नहीं हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लॉर्ड चीफ जस्टिस ऑफ इंग्लैंड एंड वेल्स पद के लिए इस बार अंतिम दो उम्मीदवार महिला हैं। इन उम्मीदवारों में जस्टिस सू कैर एक अपीलीय अदालत की न्यायाशीध हैं, जबकि विक्टोरिया शार्प हाईकोर्ट की वरिष्ठ न्यायाधीश हैं। दोनों उम्मीदवारों में से कोई एक ब्रिटेन का लॉर्ड चीफ जस्टिस बनेगा। आने वाले दो सप्ताह में इसकी घोषणा हो जाएगी। ब्रिटेन में न्यायपालिका की स्थापना के बाद से ही लॉर्ड चीफ जस्टिस की उपाधि हमेशा एक पुरुष को मिलती आई है। एजेंसी
विक्टोरिया शार्प आगे
लॉर्ड चीफ जस्टिस का पद पहली बार 1268 में बनाया गया था। अब तक 100 से भी अधिक पुरुष इस पर रह चुके हैं। अब विक्टोरिया शार्प इस पद के लिए सबसे आगे चल रही हैं। उनके जुड़वां भाई गोल्डमैन सैक्स के पूर्व फाइनेंसर रिचर्ड शार्प हैं। उन्होंने बीते महीने बोरिस जॉनसन से जुड़े विवाद के बाद बीबीसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।