Search
Close this search box.

वजन घटाते ही लगी वामिका गब्बी की लॉटरी, इस सीरीज में मिला लीड रोल का मौका

Share:

अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘जुबली’ की सबसे बड़ी खसियत यह है कि सीरीज के सभी कलाकारों की कस्टिंग बहुत ही ठोंक बजाकर की गई थी। परफॉर्मेंस के मामले में कोई भी कलाकार किसी से कम नहीं दिखता है। सबने पूरी ईमानदारी के साथ अपने चरित्र को निभाया है। इस सीरीज में वामिका गब्बी को नीलोफर कुरैशी  की भूमिका निभाने के लिए अपना वजन बढ़ाना पड़ा था, क्योंकि 40 और 50  दशक की अभिनेत्रियां थोड़ी हेल्दी होती थी। इस सीरीज की शूटिंग खत्म करने के बाद वामिका गब्बी ने अपना वजन कम करना शुरू किया और ‘जुबली’ के प्रमोशन के दौरान तक उन्होंने अपना वजन काफी कम कर लिया, जिसकी वजह से उन्हें एक वेब सीरीज में काम करने का मौका मिला जिसमे वह टाइटल भूमिका निभा रही हैं।
Jubilee Actress Wamiqa Gabbi got lead role in vishal bhardwaj charlie chopra and mystery of solang valley

अभिनेत्री वामिका गब्बी कहती हैं, ‘मेरे लिए वजन बढ़ाना बहुत आसान था। जब मैं पंजाब से पंजाबी फिल्मों की शूटिंग करके मुंबई आई, तो उस समय मेरा वजन बहुत कम था। ‘जुबली’ की कहानी 40 और 50 के दशक की थी, तो मुझे उस हिसाब से अपना वजन बढ़ाना पड़ा। लेकिन जब वजन कम करने की बारी आई तो मेरे लिए बहुत चुनौती थी क्योंकि मैं भूखे नहीं रह सकती थी। जैसा कि आमतौर पर लोग वजन कम करने के लिए सब कुछ खाना छोड़ देते हैं। यह मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था, पर मुझे इतनी अच्छी फिटनेस की टीम मिल गई कि खाने पीने पर ज्यादा पाबंदी नहीं थी। जो मन में आता था सब खाती पीती थी।’
Jubilee Actress Wamiqa Gabbi got lead role in vishal bhardwaj charlie chopra and mystery of solang valley
इन दिनों अभिनेत्री वामिका गब्बी, विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा  एंड मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ में काम कर रही हैं। इस सीरीज के एक शेड्यूल की शूटिंग मनाली में हो चुकी है और इन दिनों इस सीरीज की शूटिंग मुंबई में चल रही हैं। विशाल भारद्वाज के साथ काम करके उत्साहित वामिका गब्बी कहती हैं, ‘विशाल सर के साथ यह मेरा चौथा प्रोजेक्ट है। इससे पहले मैं उनके साथ फिल्म ‘खुफिया’ में काम कर चुकी हूं जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में तब्बू के साथ काम करने का बहुत ही शानदार अनुभव रहा है। मैंने विशाल भारद्वाज सर के साथ एक और सीरीज ‘मॉर्डन लव मुंबई’ में काम किया था, इस सीरीज के एक कहानी ‘मुंबई ड्रैगन’ का निर्देशन विशाल सर ने किया था। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इसके अलावा विशाल सर के साथ एक 30 मिनट की शार्ट फिल्म ‘फुरसत’ की थी, जो एप्पल टीवी पर रिलीज हुई थी। विशाल सर के साथ काम करने का हमेशा से ही शानदार अनुभव रहा है।

वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा  एंड मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ अगाथा क्रिस्टी के नॉवल ‘द सित्ताफोर्ड वैली’ पर आधारित है। इस सीरीज में वामिका गब्बी, ‘चार्ली चोपड़ा की टाइटल भूमिका निभा रही हैं। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव के लिए बनाई जा रही हैं। वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा  एंड मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ के बारे में वामिका गब्बी कहती हैं, ‘चार्ली चोपड़ा एक डिटेक्टिव है, जुबली के बाद इस सीरीज में एक बार फिर चौनौतीपूर्ण भूमिका निभाने का मौका मिला है। इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक, नीना गुप्ता मैम जैसे दिग्गज कलाकार के साथ काम करने का मौका मिलना ही मेरे लिए बहुत बड़े सौभाग्य की बात है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news