Search
Close this search box.

अतीक से मुक्त कराई भूमि पर गरीबों के आशियाने का आवंटन, चाबी सौंपने आएंगे योगी

Share:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब इस योजना के गरीब लाभार्थियों को उनके फ्लैट की चाबी सौंपने के लिए प्रयागराज आ सकते हैं। लूकरगंज में बने फ्लैटों का आवंटन शुक्रवार की दोपहर दो बजे इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में लॉटरी से किया गया।

माफिया अतीक अहमद के कब्जे से लूकरगंज में मुक्त कराई गई नजूल भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों का शुक्रवार को गरीबों को आवंटन कर दिया गया। लॉटरी के जरिए इन आवासों का पीडीए की ओर से आवंटन किया गया। 1731 वर्ग मीटर नजूल की भूमि को मुक्त कराने के बाद तीन साल में यह आवास योजना बनकर तैयार हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब इस योजना के गरीब लाभार्थियों को उनके फ्लैट की चाबी सौंपने के लिए प्रयागराज आ सकते हैं। लूकरगंज में बने फ्लैटों का आवंटन शुक्रवार की दोपहर दो बजे इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में लॉटरी से किया गया। डीएम संजय खत्री की अध्यक्षता में गठित समिति में पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, सचिव अजीत सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा वर्तिका सिंह की मौजूदगी में लॉटरी हुई।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना किफायती हाउसिंग स्कीम के तहत इस आवासीय परिसर में 76 फ्लैट बनाए गए हैं। अतीक अहमद के कब्जे से योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस नजूल भूमि को वर्ष 2021 में मुक्त कराने के बाद वहां गरीबों के लिए घर बनवाने का एलान किया था। इसके तहत बने फ्लैटों पर 1.50 लाख रुपये केंद्र सरकार और एक लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से प्रदान किए जाएंगे।

माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई नजूल जमीन पर गरीबों के लिए यह आशियाना गेरुआ रंग में नजर आएगा। लूकरगंज में इस नजूल भूमि पर माफिया अतीक का लंबे समय से कब्जा था। सीएम योगी ने गरीबों के इस आशियाने की आधारशिला 26 दिसंबर 2021 को रखी थी।

इस आवास योजना में चार मंजिला दो टॉवर बनाए गए हैं। इसमें आवंटियों को कॉमन हाल और पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी। कहा जा रहा है कि लाभार्थियों को चाबी सौंपने के लिए सीएम योगी खुद संगम नगरी आ सकते हैं। निकाय चुनाव के दौरान दो मई को लूकरगंज में लीडर प्रेस मैदान में रैली के दौरान सीएम ने खुद आकर लाभार्थियों को चाबी सौंपने का वादा किया था।

1590 पात्र आवेदकों ने लिया लॉटरी में हिस्सा

गरीब आवास योजना में घर के लिए 6030 लोगों ने आवेदन किया था। सत्यापन के दौरान 1590 आवेदक पात्र पाए गए। इन पात्र आवेदकों के बीच शुक्रवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में लॉटरी निकाली गई।

3.50 लाख में मिलेगा आशियाना

लूकरगंज में तैयार आवास योजना के लाभार्थियों को 3.50 लाख रुपये में घर मिलेगा। एक फ्लैट में 41 वर्ग मीटर जगह होगी। प्रत्येक फ्लैट में दो कमरे, किचन और बाथरूम की सुविधा मिलेगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news