Search
Close this search box.

यात्रा की तैयारियों को लेकर दिल्ली में उच्च उच्च स्तरीय बैठक, गृहमंत्री शाह ने की अध्यक्षता

Share:

गृह मंत्री अमित शाह के 62 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो प्रमुख तपन डेका, उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) उपेंद्र द्विवेदी, सीआरपीएफ महानिदेशक एसएल थाउसेन सहित अन्य अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। बाबा बर्फानी की यात्रा इस साल 1 जुलाई से शुरू होगी और 31 अगस्त को समाप्त होगी। बैठक में भाग लेने के लिए

श्री अमरनाथ यात्रा के लिए अभी तक आनलाइन हेलिकाप्टर टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू नहीं होने से यात्रियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। यात्रा के शुरू होने में अब 22 दिन ही शेष बचे हैं। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से जून के पहले सप्ताह में आनलाइन हेलिकाप्टर टिकट बुकिंग को शुरू करने का दावा किया गया था, लेकिन अब तक इसे शुरू नहीं किया गया है।
आधार शिविर भगवती नगर तैयारियां तेज

आधार शिविर भगवती नगर स्थित प्रदेश के अन्य हिस्सों में अमरनाथ यात्रा की तैयारियां तेज की गई हैं। जून के मध्य तक लगभग यात्रा की तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। 15 जून के यात्रा रूटों पर लंगर संगठनों का पहुंचना शुरू हो जाएगा।

बालटाल और पहलगाम ट्रैक पर लगेंगे 123 लंगर

इस बार पारंपरिक बालटाल और पहलगाम ट्रैक पर 123 लंगर लग रहे हैं। आगामी दिनों में जम्मू में देशभर से साधु संतों का पहुंचना भी शुरू हो जाएगा। ये साधु संत शहर का भ्रमण करके के बाद बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए जाते हैं। यात्रियों के लिए पुख्ता सुरक्षा के साथ अन्य बुनियादी जरूरतों को सुनिश्चित बनाया जा रहा है।
इन अधिकारियों को मिलीं हैं जिम्मेदारियांश्री अमरनाथ यात्रा 2023 के सुचारू संचालन के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के 49 अधिकारियों को विभिन्न यात्रा रूट पर कैंप निदेशक और अतिरिक्त कैंप निदेशक के तौर पर तैनात किया गया है। सभी अधिकारी मूल नियुक्ति स्थान से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे।

बोर्ड द्वारा संबंधित रूटों पर अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। यह नियुक्ति प्रतिनियुक्ति के तौर पर हुई है। पारंपरिक बालटाल एक्सिस के लिए योजना, विकास व निगरानी विभाग के सचिव आईएएस डॉ. राघव लंगर और राजस्व विभाग के प्रशासनिक सचिव आईएएस डाॅ. पीयूष सिंगला को पहलगाम एक्सिस का नोडल अधिकारी बनाया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news