राजधानी शिमला के होटलों में वीकेंड के लिए 30 से 40 फीसदी कमरों की एडवांस बुकिंग हो गई है। शहर के साथ लगते पर्यटन स्थलों कुफरी, नारकंडा, छराबड़ा, मशोबरा, नालदेहरा में भी होटलों की एडवांस बुकिंग में तेजी आई है।
मैदानी राज्यों में गर्मी बढ़ने से इस वीकेंड पर शिमला में फिर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य मैदानी राज्यों में बीते सप्ताह के मुकाबले इस हफ्ते पारा अधिक चढ़ा है। तपिश से राहत पाने के लिए सैलानी पहाड़ों का रूख करने की तैयारी कर रहे हैं।
वीकेंड के लिए शिमला के होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग में तेजी आई है। होटलों में इंक्वायरी भी बढ़ी है।बीते सप्ताह दिल्ली सहित अन्य मैदानी राज्यों में बारिश होने से पारे में गिरावट आई थी, लेकिन इस हफ्ते गर्मी फिर बढ़नी शुरू हो गई है। स्कूलों में इन दिनों छुट्टियां चल रही हैं इसलिए बड़ी संख्या में सैलानी घूमने फिरने का कार्यक्रम बना रहे हैं।
होटल कारोबारियों को उम्मीद है कि इस वीकेंड पर 80 से 90 फीसदी कमरे बुक रहेंगे। ट्रेवल एजेंट्स एसोसियेशन शिमला के महासचिव मनु सूद ने बताया कि वीकेंड पर शिमला में सैलानियों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है।