नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने तीसरे दिन पहले सत्र का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 260 रन बना लिए हैं।
लंच तक भारत का स्कोर 260/6
तीसरे दिन पहले सत्र का खेल खत्म हो चुका है। भारतीय टीम ने छह विकेट पर 260 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे 89 और शार्दुल 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी हो चुकी है। इसके साथ ही भारतीय टीम के ऊपर से फॉलोऑन का खतरा भी लगभग टल गया है। फॉलोऑन से बचने के लिए भारत को नौ रन की जरूरत है। हालांकि, टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 209 रन पीछे है। इस सत्र में श्रीकर भरत बहुत जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद रहाणे और शार्दुल ने टीम इंडिया की वापसी कराई। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दोनों को कई जीवनदान भी दिए। कंगारू कप्तान कमिंस ने दोनों को एक-एक बार आउट किया, लेकिन दोनों मौकों पर उनका पैर लाइन से आगे था और यह नो गेंद हो गई।
शार्दुल और रहाणे के बीच शतकीय साझेदारी
शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे के बीच सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो चुकी है। रहाणे अपने शतक और शार्दुल अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। इन दोनों बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते भारत का स्कोर छह विकेट पर 250 रन के पार पहुंच गया है। अब भारतीय टीम के ऊपर से फॉलोऑन का खतरा भी लगभग टल गया है। 60 ओवर के बाद भारत का स्कोर 260 रन है।
रहाणे ने टेस्ट करियर में 5000 रन पूरे किए
अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की है और टेस्ट करियर में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ शानदार साझेदारी कर भारत को मुश्किल से निकाला है। ऑस्ट्रेलिया की खराब फील्डिंग के चलते दोनों खिलाड़ियों को कई जीवनदान भी मिले हैं। 57 ओवर के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 244 रन है।
भारत का स्कोर छह विकेट पर 200 रन के पार
छह विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 200 रन के पार जा चुका है। अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर अच्छी गति से रन बना रहे हैं और टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। 50 ओवर के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 215 रन है।
रहाणे ने छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया
अजिंक्य रहाणे ने पैट कमिंस की गेंद पर छक्का लगाने के साथ ही 92 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह टेस्ट में उनका 26वां अर्धशतक है। उनकी शानदार पारी के चलते टीम इंडिया का स्कोर 200 रन के करीब पहुंच गया है। 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 196 रन है।
शार्दुल ठाकुर को दो जीवनदान मिले
शार्दुल ठाकुर को दो जीवनदान मिल चुके हैं। पहले उस्मान ख्वाजा ने उनका कैच छोड़ा था, तब उनका खाता भी नहीं खुला था। वह सिर्फ चौथी गेंद खेल रहे थे। इसके बाद ग्रीन ने आठ रन के स्कोर पर उन्हें जीवनदान दिया। रहाणे अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं और शार्दुल के योगदान के चलते भारत का स्कोर 46 ओवर के बाद छह विकेट पर 191 रन है।
भरत पांच रन बनाकर आउट
तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारत को बड़ा झटका लगा है। केएस भरत 15 गेंद में पांच रन बनाकर आउट हो चुके हैं। स्कॉट बोलैंड ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब अजिंक्य रहाणे के साथ शार्दुल ठाकुर क्रीज पर हैं। 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 154 रन है।
मैच में अब तक क्या हुआ?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने पहला झटका दिया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया। ख्वाजा खाता भी नहीं खोल सके। दो के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद डेविड वॉर्नर ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी निभाई। वॉर्नर को लंच से ठीक पहले शार्दुल ठाकुर ने विकेटकीपर भरत के हाथों कैच कराया। वह 60 गेंदों में आठ चौके की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवाकर 73 रन बना लिए थे।
लंच की ठीक बाद मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन को क्लीन बोल्ड किया। वह 62 गेंदों में तीन चौके की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। 24.1 ओवर में लाबुशेन का विकेट गिरा था। इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और पूरे दिन कोई विकेट नहीं गिरने दिया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 327 रन था। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया की टीम 142 रन और जोड़कर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए। ट्रेविस हेड 163 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 31वां शतक लगाया। वह 121 रन बनाकर आउट हुए। कैमरन ग्रीन छह रन, एलेक्स कैरी 48 रन, मिचेल स्टार्क पांच रन, पैट कमिंस नौ रन और लियोन नौ रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए सिराज ने चार विकेट लिए। शमी और शार्दुल को दो-दो विकेट मिले। जडेजा ने एक विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया के 469 रन के जवाब में भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा। कप्तान रोहित शर्मा 15 रन, शुभमन गिल 13 रन, चेतेश्वर पुजारा 14 रन, विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए। 71 रन तक भारत ने चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रवींद्र जडेजा और रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी निभाई। जडेजा को ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने स्लिप में कैच आउट कराया। वह 48 रन बना सके। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 151 रन बना लिए हैं। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 269 रन यानी अब 118 रन और बनाने हैं। फिलहाल अजिंक्य रहाणे 29 रन और श्रीकर भरत पांच रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे। यानी भारतीय टीम अभी उसके स्कोर से 318 रन पीछे है।
तीसरे दिन लंच तक भारत का स्कोर 260/6, रहाणे शतक के करीब, शार्दुल के साथ 100+ रन की साझेदारी
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतकीय पारियां खेलीं। वहीं, भारत के लिए सिराज ने चार विकेट लिए। इसके जवाब में टीम इंडिया दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट में 151 रन बना चुकी है। अजिंक्य रहाणे और श्रीकर भरत क्रीज पर हैं। इन्हीं दोनों खिलाड़ियों से भारतीय फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद है।