दिल्ली पुलिस शुक्रवार को डब्ल्यूएफआई चीफ बृजभूषण शरण सिंह के आधिकारिक आवास पर पहुंची है। पुलिस के साथ महिला पहलवान संगीता फोगाट भी हैं।
महिला पहलवानों की लड़ाई में एक नया मोड़ आ गया है। दिल्ली पुलिस शुक्रवार को डब्ल्यूएफआई चीफ बृजभूषण शरण सिंह के आधिकारिक आवास पर पहुंची है। पुलिस के साथ महिला पहलवान संगीता फोगाट भी हैं। जिसके कारण उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। 15 जून तक पुलिस को अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करनी है।
क्राइम सीन फिर से रिक्रिएट होगा
दिल्ली पुलिस शुक्रवार को महिला पहलवान संगीता फोगाट को लेकर यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृज भूषण शरण सिंह के सरकारी आवास पर पहुंची। यहां पुलिस उस घटनाक्रम को फिर से रिक्रिएट करेगी। फोगाट के साथ महिला कांस्टेबल भी हैं। महिला अधिकारी करीब एक बजकर 30 मिनट पर संगीता फोगाट को दिल्ली में बृजभूषण सिंह के सरकारी आवास पर लेकर पहुंची। यहां करीब डेढ़ घंटे तक रहे। पुलिस ने कहा कि क्राइम सीन को रिक्रिएट किया जाएगा, जहां पर महिला पहलवान के साथ घटनाक्रम हुआ है।
अगले हफ्ते कोर्ट में पेश की जाएगी जांच रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम यौन उत्पीड़न के मामले की जांच कर रही है। पुलिस कोर्ट में अगले सप्ताह तक जांच रिपोर्ट सौंपेगी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान एसआईटी ने कम से कम 180 लोगों से पूछताछ की है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम यौन उत्पीड़न के मामले की जांच कर रही है। पुलिस कोर्ट में अगले सप्ताह तक जांच रिपोर्ट सौंपेगी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान एसआईटी ने कम से कम 180 लोगों से पूछताछ की है।