‘देवरानी जेठानी’ का फर्स्ट लुक आउट, भोजपुरी सिनेमा की इन दो दिग्गज हीरोइनों की सीधी टक्कर
Share:
देवरानी और जेठानी के बीच ऐसा रिश्ता होता है,अगर दोनों अपनी मर्यादा में रहकर एक दूसरे की इज्जत करें तो इससे खूबसूरत कोई हो ही नहीं सकता। अगर देवरानी अपनी जेठानी को बड़ी बहन मान ले और जेठानी अपनी देवरानी को छोटी बहन जैसा प्यार दे तो इस रिश्ते में कभी खटास आ ही नहीं सकता है। लेकिन देवरानी और जेठानी के बीच मधुर रिश्ते बहुत कम ही देखने को मिलते हैं। भोजपुरी अभिनेत्री रिंकू घोष और काजल राघवानी पहली बार एक साथ भोजपुरी फिल्म ‘देवरानी जेठानी’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में रिंकू घोष जेठानी और काजल राघवानी देवरानी की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के मेकर ने आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया है।
भोजपुरी फिल्म ‘देवरानी जेठानी’ का फर्स्ट लुक देखने के बाद पता चलता है कि फिल्म में देवरानी और जेठानी के बीच जमती नहीं है। काजल राघवानी गुस्से में रिंकू घोष को लुक दे रही हैं, तो रिंकू घोष भी उसी अंदाज में हाथ में पलटा लिए काजल राघवानी को घूर रही हैं। फिल्म की कहानी पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म के माध्यम से संदेश देने की कोशिश की गई है कि देवरानी और जेठानी के बीच किस तरह के संबंध होने चाहिए। छोटी -छोटी बातों को लेकर देवरानी और जेठानी के बीच खटास हो सकती हैं,लेकिन अगर दोनों अपने रिश्तों के अहमियत को समझे तो इससे खूबसूरत रिश्ता कुछ और नहीं हो सकता है।
फिल्म ‘देवरानी जेठानी’ में जेठानी की भूमिका निभा रही रिंकू घोष कहती हैं, ‘देवरानी जेठानी’ ऐसी फिल्म है, जिसे महिलाएं खुद को जुड़ा महसूस करेंगी। पारिवारिक फिल्में करना मेरी शुरू से ही प्राथमिकता रही है। मुझे खुशी इस बात की हो रही है कि जब भोजपुरी सिनेमा में एक लंबे समय के बाद मेरी वापसी हुई है तो मुझे ऐसी भूमिकाएं निभाने के मौके मिल रहे हैं,जिसे मैं करना चाह रही थी। यह फिल्म लोगों का मनोरंजन तो करेगी ही साथ ही इस फिल्म के माध्यम से बहुत ही खूबसूरत संदेश भी देने की कोशिश की गई है।
भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी कहती हैं, ‘आजकल की भोजपुरी फिल्मों से गांव के मिट्टी की मिठास गायब होती जा रही है। इस फिल्म में हमारे देश का असली गांव देखने को मिलेगा, जब महिलाएं मिट्टी के चूल्हे पर खाना पकाती थी। फिल्म में शूटिंग के दौरान मिट्टी के बने चूल्हे पर खाना पकाने का मेरे लिए एक अलग अनुभव रहा है। घर में मम्मी से सुना करती थी जब वह मिट्टी के चूल्हे पर खाना पकाती थी। मैं सोचती थी कि कैसे मिट्टी के चूल्हे पर खाना लोग बनाते रहे होने। खाना बनाने से लेकर कोई भी काम अगर आप दिल से करें तो उससे आपको को एक अलग आनंद की अनुभूति होती है।’
भोजपुरी फिल्म ‘देवरानी जेठानी’ में रिंकू घोष के अपोजिट भोजपुरी अभिनेता देव सिंह ने काम किया है, तो वहीं काजल राघवानी के अपोजिट भोजपुरी सिनेमा के सितारे गौरव झा हैं। फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यह फिल्म थियेटर में रिलीज न होकर सीधे सैटलाइट चैनल पर रिलीज होगी,लेकिन अभी तक फिल्म के रिलीज तारीख की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है।