Search
Close this search box.

ऋषि सुनक और जो बाइडन ने ‘अटलांटिक घोषणापत्र’ पर किए हस्ताक्षर, ट्रेड डील की उम्मीद खत्म

Share:

व्हाइट हाउस में बाइडन के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में तथाकथित “अटलांटिक घोषणापत्र” का अनावरण करते हुए सुनक ने स्पष्ट तौर पर कहा कि चीन और रूस से खतरों के जवाब में आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यह घोषणापत्र तैयार किया गया है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्रांस अटलांटिक सहयोग के लिए गुरुवार को एक समझौते की घोषणा की। यह समझौता ब्रिटेन को मजबूती से अमेरिकी प्रशासन की आर्थिक क्षेत्र में शामिल करता है और ब्रेक्जिट की अशांति के बाद दोनों देशों के संबंधों में सुधार को चिह्नित करता है।व्हाइट हाउस में बाइडन के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में तथाकथित “अटलांटिक घोषणापत्र” का अनावरण करते हुए सुनक ने स्पष्ट तौर पर कहा कि चीन और रूस से खतरों के जवाब में आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यह घोषणापत्र तैयार किया गया है। सुनक ने कहा कि चीन और रूस जैसे देश हमारे संबंधों में जोड़-तोड़ करने और उसका फायदा उठाने, हमारी बौद्धिक संपदा को चुराने, सत्तावादी उद्देश्यों के लिए तकनीक का उपयोग करने या महत्वपूर्ण संसाधनों को वापस लेने के लिए तैयार हैं, लेकिन वे सफल नहीं होंगे।

ट्रेड डील की उम्मीद खत्म होने के संकेत
यह घोषणापत्र सुनक की वाशिंगटन यात्रा के अंत में प्रकाशित किया गया है। कुछ मायनों में यह दोनों देशों के बीच चल रही आर्थिक मिनी-डील की एक श्रृंखला से थोड़ी अधिक है। इस समझौते से संबंधित कुछ विवरण सामने आए हैं, उसके अनुसार इस समझौते में कुल मिलाकर आर्थिक लाभ का अनुमान लगाने के लिए किसी तरह का प्रयास नहीं किया गया है। हालांकि, इसका प्रतीकवाद (Symbolism) महत्वपूर्ण है। यह हाल के ब्रिटेन के मुक्त व्यापार के मंत्र से हटकर आपसी संरक्षणवाद के पक्ष में है। इस घोषणा ने अमेरिका और ब्रिटेन के बीच एक संपूर्ण ट्रेड डील होने की किसी भी उम्मीद के अंत का संकेत दिया है। ट्रेड डील 2019 में टोरी पार्टी की घोषणापत्र में किया गया एक प्रमुख वादा था।

यह समझौता ब्रिटेन और अमेरिका के लिए लाभदायक: सुनक
अमेरिका के साथ एक व्यापक डील की कमी के बारे में पूछे जाने पर पीएम सुनक ने कहा कि यह घोषणा भी ब्रिटेन की कंपनियों को लाभान्वित करेगी और यह उन विशेष अवसरों और चुनौतियों का जवाब है जिनका हम अभी सामना कर रहे हैं और भविष्य में करने वाले हैं। सुनक ने कहा कि ब्रिटेन अमेरिका को बैटरी जैसी हरित तकनीक (Green Technology) प्रदान करने में एक प्रमुख भूमिका निभा सकता है। बाइडन भी इससे आर्थिक लाभ उठा पाएंगे।

राष्ट्रपति बाइडन ने इस समझौते को डाउनिंग स्ट्रीट (पीएम सुनक का आधिकारिक आवास और कार्यालय) के लिए एक स्वागत योग्य कदम बताते हुए गर्मजोशी से बात की। उन्होंने कहा कि सुनक का विचार है कि ब्रिटेन कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को संचालित करने वालों का घर बन सकता है। इस मुद्दे पर एक सम्मेलन के लिए शरद ऋतु में मिलने की योजना बनाई गई है। बाइडन ने कहा कि हम इसके माध्यम से रास्ता निकालने में मदद के लिए ग्रेट ब्रिटेन की ओर देख रहे हैं। उन्होंने कहा ऐसा कोई देश नहीं है जिस पर हमें इतना भरोसा हो कि हम इसके माध्यम से बातचीत करने में मदद कर सकें। इस मामले में हम ब्रिटेन के काफी करीब हैं।
व्हाइट हाउस वार्ता में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए, जिसकी शुरुआत ओवल ऑफिस में हंसी-मजाक के साथ हुई। यह घोषणा ब्रिटेन को उन आर्थिक नीतियों से जोड़ती है जिन्हें सुनक के कुछ मंत्रियों ने संरक्षणवादी करार दिया है। ब्रिटिश व्यवसायों को अमेरिकी सब्सिडी का लाभ लेने की अनुमति देना इसका एक उदाहरण है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news