Search
Close this search box.

अवैध फॉरेक्स कारोबार सूची में डाले गए आठ और संस्थान, आरबीआई ने लोगों को किया आगाह

Share:

आरबीआई ने कहा, जो लोग सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से इस तरह के अवैध कारोबारियों से रुपये या किसी व मुद्रा में कारोबार, जमा, लेनदेन कर रहे हैं, वे फेमा या अन्य कानूनों के तहत जिम्मेदार होंगे।

आरबीआई ने विदेशी मुद्रा विनिमय के अवैध कारोबार में जुड़े 8 और संस्थानों की पहचान की है। इनके नाम केंद्रीय बैंक की वेबसाइट पर अलर्ट सूची में डाले गए हैं। इसके साथ ही कुल 56 संस्थान इस सूची में शामिल किए गए हैं। आरबीआई ने बुधवार को बताया, पिछले साल सितंबर में अलर्ट सूची की शुरुआत की गई थी। उस समय 34 संस्थानों को इसमें डाला गया था। सूची को फरवरी में भी अपडेट किया गया था और तब 56 संस्थान हो गए थे।

आरबीआई ने कहा, जो लोग सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से इस तरह के अवैध कारोबारियों से रुपये या किसी व मुद्रा में कारोबार, जमा, लेनदेन कर रहे हैं, वे फेमा या अन्य कानूनों के तहत जिम्मेदार होंगे।

संस्थान जो अलर्ट सूची में डाले गए
बुधवार को विन ट्रेड, क्यूएफएक्स मार्केट्स, गुरू ट्रेड7, ब्रिक ट्रेड, रुबिक ट्रेड, ड्रीम ट्रेड, मिनी ट्रेड और ट्रस्ट ट्रेड को अलर्ट सूची में डाला गया। केंद्रीय बैंक ने लोगों को आगाह करते हुए इस तरह के अवैध फॉरेक्स कारोबारियों से बचने की सलाह दी है।

एचडीएफसी बैंक का कर्ज 0.15% तक हुआ महंगा
एचडीएफसी बैंक ने 0.15% तक कर्ज महंगा कर दिया है। एक महीने का कर्ज अब 0.10% बढ़कर 8.20% हो गया है। तीन महीने का कर्ज भी 0.10% महंगा होकर 8.40 फीसदी पर पहुंच गया है। 6 महीने की अवधि वाले कर्ज में 0.05% की बढ़ोतरी की गई है। एक दिन वाले कर्ज के ब्याज में 0.15% की वृद्धि की गई है। नई दरें सात जून से लागू हो गई हैं।

ऋण धोखाधड़ी के मामले में चंदा कोचर के खिलाफ चलेगा मुकदमा
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को विशेष अदालत को जानकारी दी कि उसे आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड से बैंक की पूर्व सीईओ एवं एमडी चंदा कोचर के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी मिल गई है। यह स्वीकृति वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को बैंक से स्वीकृत ऋणों में धोखाधड़ी और अनियमितताओं से जुड़े मामले में दी गई है। सीबीआई ने चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news