अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट जयेश चोवाटिया ने 13 जुलाई को दोनों को कोर्ट में मौजूद रहने का आदेश दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री से जुड़े मानहानि के मामले में सुनवाई के दौरान आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार को अदालत नहीं पहुंचे।
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट जयेश चोवाटिया ने 13 जुलाई को दोनों को कोर्ट में मौजूद रहने का आदेश दिया है। गुजरात यूनिवर्सिटी ने दोनों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है। पीएम की डिग्री मामले में केजरीवाल और संजय सिंह पर यूनिवर्सिटी ने उसकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है।
बाइक टैक्सी मामले में सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई
बाइक टैक्सी प्लेटफार्मों पर प्रतिबंध लगाने के मामले में दिल्ली सरकार की चुनौती याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। दिल्ली के परिवहन विभाग ने रैपिडो और उबर जैसे एग्रीगेटरों के बाइक टैक्सी संचालन पर रोक लगाने का आदेश दिया था, जिसके खिलाफ हाईकोर्ट ने स्टे ऑर्डर जारी कर दिया।