औरैया जिले में ट्रैक्टर-ऑटो की भिड़ंत में शनिवार रात मां-बेटी व मौसी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम होने के बाद शव गांव पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने ग्रामीणों व रिश्तेदारों संग गांव के बाहर की तीनों शवों का अंतिम संस्कार किया। पूरे गांव का माहौल गमगीन रहा और कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले।
मुरादगंज-फफूंद मार्ग पर महाराजपुर के पास शनिवार रात करीब एक बजे ऑटो में विपरीत दिशा से आ रहे मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिसमें ऊंचा निवासी कुंवर चंद्र की बेटी सरगम(20), पत्नी सोनदेई (45) व सोनदेई की बहन संगीता(50) की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चार लोग घायल हो गए थे।
रविवार देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद एक साथ तीन शव गांव पहुंचने पर कोहराम मच गया। घर की दहलीज पर तीन अर्थियां देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। इस दौरान सरगम का पति साजन निवासी गोदरा कॉलोनी थाना बामौर मुरैना मध्य प्रदेश अपने रिश्तेदारों से लिपट कर बिलख रहा था।
बोला- मैंने ठीक होने के लिए भेजा, दुनिया ही उजड़ गई
बार वह यही कहे जा रहा था कि उसने ठीक होने के लिए घर भेजा और उसकी दुनिया उजड़ गई। चीखपुकार के बीच परिजनों व रिश्तेदारों को ढांढ़स बंधाने वाले भी बिलखते नजर आए। गांव में सन्नाटा पसरा रहा। परिजन ग्रामीणों व रिश्तेदारों संग तीनों शव को गांव के बाहर लेकर पहुंचे।
ट्रैक्टर मालिक का नहीं चला पता
जहां नम आंखों के साथ सरगम, सोनदेई व संगीता का अंतिम संस्कार किया गया। इधर पुलिस अभी तक ट्रैक्टर के मालिक व चालक का पता लगाने में कोसों दूर रही। कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि ट्रैक्टर में रजिस्ट्रेशन नंबर न होने की वजह से मालिक का पता नहीं चल पा रहा है।
चालक की गिरफ्तारी के लिए दबिश
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर इटावा जिले का बताया जा रहा है। चालक को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर व ऑटो को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचाया था। मामले की जांच की जा रही है।
बीमार बेटी का इलाज कराकर लौट रहा था परिवार
बीमार बेटी का इलाज कराकर ऑटो से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। फफूंद रोड पर शनिवार रात अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में मां और मौसी की मौके पर मौत हो गई। बीमार बेटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ऑटो सवार पिता, चालक व दो यात्री घायल हो गए।