Search
Close this search box.

जरूर खाएं तरबूज, इसका सेवन डिहाइड्रेशन से बचाने के अलावा स्ट्रेस-एंग्जाइटी को कम करने में भी फायदेमंद

Share:

गर्मियों के इस मौसम में बहुतायत मात्रा में तरबूज उपलब्ध होते हैं। तरबूज को खास बनाती है इसमें मौजूद करीब 92 फीसदी पानी की मात्रा, जो गर्मी के दिनों में डिहाइड्रेशन के जोखिम से बचाने में आपके लिए लाभकारी है। हालांकि इसके फायदे सिर्फ हाइड्रेशन तक ही सीमित नहीं हैं। अध्ययनों में पाया गया है कि तरबूज का सेवन करना आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी कई प्रकार से लाभकारी हो सकता है। इससे   स्ट्रेस-एंग्जाइटी जैसी समस्याओं के जोखिम को कम करने में विशेष लाभ पाया गया है। आहार विशेषज्ञ कहते हैं, सभी लोगों को तरबूज को आहार का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए, ये कई प्रकार से आपके लिए फायदेमंद है। हालांकि इसमें शुगर की मात्रा होती है जिससे अधिक सेवन से ब्लड शुगर बढ़ने का जोखिम हो सकता है।आइए जानते हैं कि तरबूज मानसिक स्वास्थ्य के लिए किस प्रकार से फायदेमंद है?
watermelon reduces stress and anxiety, Vitamin B6 helps brain to stay stress free

कई पोषक तत्वों का स्रोत है तरबूज
तरबूज में 92 फीसदी पानी के साथ विटामिन बी6 भी पाया जाता है जो उन रसायनों के उत्पादन के लिए आवश्यक है जो तनाव, चिंता और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित अन्य समस्याओं के जोखिम को कम कर सकते हैं। इसके अलावा यह लाल फल विटामिन सी, ए और ई का भी उत्कृष्ट स्रोत जो चिंता के स्तर को कम करने और शरीर को कई प्रकार के लाभ देने के लिए जाने जाते हैं। आहार विशेषज्ञ कहते हैं, तरबूज को सिर्फ पानी की कमी पूरा करने वाला फल मानते तो आपको इसके बारे में और जानना चाहिए। यह कई ऐसे तत्वों का स्रोत है जो मस्तिष्क को बेहतर तरीके से कार्य करने में मदद करता है।
watermelon reduces stress and anxiety, Vitamin B6 helps brain to stay stress free

लाइकोपीन के एंटीडिप्रेसिव गुणों के बारे में बताया गया है। पशुओं पर इसके प्रभावों को देखा गया जिसके अनुसार लाइकोपिन वाली चीजें स्ट्रेस की समस्या को कम करने में काफी लाभकारी हो सकती हैं। इसके अलावा इसमें पाया जाने वाला विटामिन बी6 भी प्रभावी रूप से मस्तिष्क को स्वस्थ रखने और इससे संबंधित समस्याओं के जोखिमों को कम करने में लाभकारी है।

watermelon reduces stress and anxiety, Vitamin B6 helps brain to stay stress free

तरबूज से होने वाले इन फायदों के बारे में भी जानिए

अध्ययनों में पाया गया है कि तरबूज का सेवन करना संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।

  • यह आपको हाइड्रेटेड रखता है।
  • वजन कम करने में सहायक है।
  • हृदय रोगों के जोखिम को कम करने में भी इसके लाभ हैं।
  • अस्थमा की जटिलताओं को कम कर सकता है।
  • इंफ्लामेशन के जोखिमों से बचाता है।
  • तंत्रिका कार्यों के लिए इसे अच्छा माना जाता है।
  • पाचन स्वास्थ्य को ठीक रखता है और आंतों को स्वस्थ रखने में इसके लाभ देखे गए हैं

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news