आईआईटी-दिल्ली, आईआईटी-रोपड़ और दिल्ली विवि के सहयोग से आयोजित ग्रीन ऊर्जा कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हम पेट्रोल और डीजल जैसे जीवाश्म ईंधन का उपयोग न करके 40 फीसदी प्रदूषण को कम कर सकते हैं।
आईआईटी-दिल्ली, आईआईटी-रोपड़ और दिल्ली विवि के सहयोग से आयोजित ग्रीन ऊर्जा कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हम पेट्रोल और डीजल जैसे जीवाश्म ईंधन का उपयोग न करके 40 फीसदी प्रदूषण को कम कर सकते हैं। इसके अलावा हर साल जीवाश्म ईंधन के आयात पर खर्च होने वाले 16 लाख करोड़ की बचत होगी, साथ ही प्रदूषण से होने वाली हजारों मौतें भी रुकेंगी। उन्होंने कहा, हमें नई तकनीकों के साथ ही मौजूदा तकनीक में सुधार की जरूरत है, लिहाजा, आईआईटी जैसे संस्थानों को स्वच्छ और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नई तकनीक लाने पर जोर देना चाहिए।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने आयकर विभाग के आईआरएस अधिकारी को किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुजरात में 30 लाख की रिश्वत से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आयकर विभाग के एक भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी को गिरफ्तार किया है।
ईडी ने सोमवार को कहा कि गांधीनगर में तैनात रहे आयकर के पूर्व अतिरिक्त आयुक्त संतोष करनानी को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत 2 जून को हिरासत में लिया गया था। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सीबीआई की एफआईआर पर आधारित है। सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद से ही करनानी जेल में बंद था। ईडी ने पूछताछ के लिए उसकी हिरासत मांगने के लिए अहमदाबाद में एक विशेष पीएमएलए अदालत का रुख किया था। कोर्ट ने करनानी को 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। आईआरएस अधिकारी पर आरोप है कि उसने सफल कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. के रूपेश बलवंतभाई ब्रह्मभट्ट से धारा अंगडिया नामक एक अंगडिया फर्म के माध्यम से 30 लाख रुपये की प्रारंभिक रिश्वत ली थी।
बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास कोमोडो और इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए भारतीय नौसेना का जहाज (सतपुड़ा) सोमवार को इंडोनेशिया के मकासर पहुंचा। यह 4 दिनी अभ्यास इंडोनेशिया के मकासर क्षेत्र में 8 जून तक चलेगा। एशियाई देशों में चल रही तैनाती के हिस्से के रूप में आईएनएस सतपुड़ा बहुपक्षीय अभ्यास में भाग ले रहा है।
क्रेडिट सुइस बैंक का अधिग्रहण 12 जून तक होगा : यूबीएस
स्विट्जरलैंड की यूबीएस बैंक ने कहा कि उसके लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी क्रेडिट सुइस बैंक का अधिग्रहण 12 जून तक पूरा होने की उम्मीद है। ज्यूरिख स्थित दो बैंक, लंबे समय से एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी रहे हैं लेकिन अब 3.3 अरब डॉलर के एक सौदे के तहत एकजुट हो रहे हैं। मार्च में क्रेडिट सुइस के स्टॉक गिर गए थे और घबराए जमाकर्ताओं ने जल्दी में अपना पैसा निकाल लिया। इसके बाद विलय का रास्ता बना।
280 करोड़ के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में बिल्डर गिरफ्तार
280 करोड़ के बैंक ऋण धोखाधड़ी में सीबीआई ने दक्षिण मुंबई के एक बिल्डर हरीश मेहता को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने कहा, हरीश मेहता रोहन लाइफ स्पेसेज लिमिटेड और रोहन कंस्ट्रक्शन्स लिमिटेड के मालिक हैं। वे सालों से फरार चल रहे थे। भारतीय स्टेट बैंक की शिकायत के आधार पर सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा ने उनके खिलाफ 2016 में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत राजपूत रिटेल लिमिटेड (आरआरएल) समेत कई बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप है कि आरआरएल फर्म के निदेशकों ने एसबीआई से ऋण लेकर बैंक को 280 करोड़ रुपये का चूना लगाया। हरेश मेहता ने कर्ज लेकर फर्जी कंपनियां बनाईं और फिर 155 करोड़ रुपये की कर्ज राशि शेल कंपनियों को ट्रांसफर कर दी। घोटाले में एसबीआई के कई कर्मचारी भी शामिल थे।