माथुर ने खास बातचीत में कहा, अमेरिका, चीन, दक्षिण कोरिया व जापान जैसे देश इसलिए नेतृत्व कर रहे हैं, क्योंकि आधुनिक दौर प्रौद्योगिकी के नेतृत्वकर्ताओं का है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मोदी में ऐसा करने की क्षमता है।
गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग इकाई के निदेशक (पीपुल ऑपरेशन) नवनीत माथुर ने कहा कि आने वाला कल उसी का होगा, जो प्रौद्योगिकी के क्षेत्र का नेतृत्व करेगा। इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अमेरिका दौरा से पूर्व माथुर ने कहा कि भारत को वैसे संस्थानों की स्थापना करनी चाहिए, जो भविष्य की प्रौद्योगिकी के विकास की क्षमता रखते हों।
माथुर ने खास बातचीत में कहा, अमेरिका, चीन, दक्षिण कोरिया व जापान जैसे देश इसलिए नेतृत्व कर रहे हैं, क्योंकि आधुनिक दौर प्रौद्योगिकी के नेतृत्वकर्ताओं का है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मोदी में ऐसा करने की क्षमता है। भविष्य के प्रधानमंत्रियों में भी यह क्षमता होगी, चाहे वह मोदी हों या कोई और। मुझे लगता है कि उन्हें ऐसा करना चाहिए, क्योंकि हम सभी देश की सेवा करते हैं। उन्हें शायद उद्यम निधि गठित करना चाहिए, जिससे यहां के कुछ स्टार्टअप का अधिग्रहण किया जा सके।
मोदी के अमेरिका दौरे से पहले गूगल के पदाधिकारी ने कहा-आने वाला कल उसी का, जो करेगा तकनीकी क्षेत्र का नेतृत्व
भारत के पास अविश्वसनीय इंजीनियरिंग क्षमता- अमिदी
वैश्विक नवोन्मेष मंच प्लग एंड प्ले के सीईओ व संस्थापक सईद अमिदी ने कहा कि भारत के पास अविश्वसनीय इंजीनियरिंग क्षमता है और अगर उसने अपनी क्षमता का समुचित इस्तेमाल किया तो गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां देश में ही पैदा होंगी। उन्होंने कहा, आंकड़ों के आधार पर मैं कह सकता हूं कि जिन्हें मैं फंडिंग करता हूं, उनमें आधे से ज्यादा भारत से संबंधित हैं। गत सप्ताह प्लग एंड प्ले ने राहुल गांधी को एआई व अन्य मुद्दों पर बातचीत के लिए आमंत्रित किया था।