Search
Close this search box.

अंतरिक्ष में 6 महीने बिताने के बाद लौटे तीन चीनी यात्री, हांगकांग में कई प्रदर्शनकारी हिरासत में

Share:

चाइना मैंड स्पेस एजेंसी’ (सीएमएसए) के मुताबिक, ‘शेनझोउ-15’ अंतरिक्ष यात्री-फेई जुनलोंग, डेंग क्विंगमिंग और झांग लू को लेकर सुबह छह बजकर 33 मिनट (बीजिंग के समयानुसार) पर आंतरिक मंगोलिया क्षेत्र स्थित डोंगफेंग लैंडिंग साइट पर उतरा।

अंतरिक्ष स्टेशन पर छह महीने बिताने के बाद तीन चीनी अंतरिक्ष यात्री रविवार को धरती पर सकुशल लौटे। ‘चाइना मैंड स्पेस एजेंसी’ (सीएमएसए) के मुताबिक, ‘शेनझोउ-15’ अंतरिक्ष यात्री-फेई जुनलोंग, डेंग क्विंगमिंग और झांग लू को लेकर सुबह छह बजकर 33 मिनट (बीजिंग के समयानुसार) पर आंतरिक मंगोलिया क्षेत्र स्थित डोंगफेंग लैंडिंग साइट पर उतरा। मिशन के कमांडर फेई ने कहा, हमने सभी निर्धारित काम पूरे कर लिए।

हांगकांग में कई प्रदर्शनकारी हिरासत में
थ्येनआनमन चौक नरसंहार की बरसी पर हांगकांग समेत चीन के अन्य हिस्सों में सुरक्षा-व्यवस्था सख्त कर दी गई है। थ्येनआनमन चौक पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर कई लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें चार पर राष्ट्रद्रोह की भावना तथा खराब आचरण का आरोप है। चेतावनी के बावजूद कुछ लोग और कुछ किताब दुकानदार गुपचुप तरीके से थ्येनआनमन चौक की बरसी पर आयोजन कर रहे हैं।

थ्येनआनमन चौक नरसंहार की बरसी पर अमेरिका ने कहा, चीन में मानवाधिकार का करते रहेंगे समर्थन
थ्येनआनमन चौक नरसंहार की 34वीं बरसी पर अमेरिका ने कहा कि वह चीन समेत पूरी दुनिया में मानवाधिकार तथा मौलिक आजादी का समर्थन करना जारी रखेगा।

नरसंहार की बरसी पर अमेरिकी विदेश विभाग ने बयान जारी कर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से प्रदर्शन में शामिल लोगों का उत्पीड़न बंद करने और मारे गए, हिरासत में लिए गए तथा लापता लोगों की जवाबदेही स्वीकार करने को कहा। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, 4 जून, 1989 को चीन सरकार ने थ्येनआनमन चौक पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोकतंत्र समर्थकों का बर्रबरतापूर्वक दमन किया था। लोकतंत्र समर्थकों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जाएगा और विश्व इन सिद्धांतों को प्रेरित करना जारी रखेगा।

फ्रांस की कंपनी एयरबस से 500 विमान खरीदेगी इंडिगो एयरलाइंस
भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो फ्रांस की विमान निर्माता एयरबस से संकरी बॉडी के 500 ए320 विमान खरीदने पर विचार कर रही है। यह जानकारी इस्तांबुल में रविवार को एयरलाइन उद्योग की बैठक के दौरान सूत्रों ने दी। इंडिगो पहले से ही एयरबस से बड़ी संख्या में विमान खरीदती रही है।

उत्तरी अफगानिस्तान में 80 छात्राओं को दिया जहर, अस्पताल में भर्ती
काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी सर-ए-पुल प्रांत में दो प्राइमरी स्कूलों में लगभग 80 छात्रों को जहर दे दिया गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से इस तरह का यह पहला हमला माना जा रहा है। प्रांतीय शिक्षा विभाग के प्रमुख मोहम्मद रहमानी ने कहा कि तालिबान के सत्ता में आने के बाद महिलाओं के अधिकारों को लगभग खत्म कर दिया गया है।

10 बड़ी विकास परियोजनाओं में मालदीव की मदद करेगा भारत
मालदीव 10 बड़ी विकास परियोजनाओं को पूरा करने में भारत उसकी मदद करेगा। विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन व मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद की मौजूदगी में दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। दो दिवसीय दौरे पर माले पहुंचे विदेश राज्यमंत्री ने मालदीव को टीबीरोधी दवाओं की एक खेप भी सौंपी। मुरलीधरन ने ट्वीट किया, भारत व मालदीव की साझेदारी और मजबूत हो रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news