Search
Close this search box.

हादसे के बाद ममता ने उठाए सवाल, ओडिशा सरकर बोली- मौतों को छिपाने का कोई इरादा नहीं

Share:

ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 275 तक पहुंच गई है। 1175 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, इनमें से 793 को छुट्टी दे दी गई और 382 का इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मामले में रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा है। इस बीच केंद्रीय मंत्रियों की टीम ओडिशा में लगातार कैंप कर हालात को संभालने की कोशिश में जुटी है।

मौतों को छिपाने का कोई इरादा नहीं
ओडिशा के मुख्य सचिव पी के जेना ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार का बालासोर रेल हादसे में हुई मौतों को छिपाने का कोई इरादा नहीं है और समूचा बचाव अभियान सार्वजनिक तौर पर चलाया जा रहा है। मरने वालों की संख्या में हेरफेर किए जाने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ओडिशा पारदर्शिता में विश्वास करता है। आगे कहा कि मीडियाकर्मी शुरू से ही दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं। सब कुछ कैमरों की मौजूदगी में किया जा रहा है।
हमारी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हादसे के बारे में बोलते हुए भावुक हो गए और कहा कि हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि लापता लोगों के परिवार के सदस्य उन्हें जल्द से जल्द ढूंढ सकें… हमारी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई है।केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अभी भी घटनास्थल पर अभी मौजूद हैं। उन्होंने प्रभावित खंड में ट्रेन की आवाजाही फिर से शुरू होने का जायजा लिया।
शवों को ले जानी एंबुलेंस के लिए बनाया ग्रीन चैनल
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा किशवों को ले जाने वाली 95 एंबुलेंसों को विशेष रूप से एक ग्रीन चैनल में सुरक्षा के तहत समूहों में भेजा गया। प्रत्येक एंबुलेंस में दो शव थे।

सीबीआई जांच को लेकर आया धर्मेंद्र प्रधान का बयान

बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर सीबीआई जांच की सिफारिश को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जांच एजेंसी इसमें अपना काम करेगी। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई जांच का कदम उठाया गया है। यह राजनीति करने का समय नहीं है।

ओडिशा के मुख्य सचिव बोले- मृतकों के आंकड़े छिपाने जैसा कुछ नहीं

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने रविवार शाम को बताया कि बालासोर कलेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार सुबह 10 बजे तक मृतकों की संख्या 275 है, इसमें छिपाने वाली कोई बात नहीं है। हम स्थानीय लोगों के सहयोग और समर्थन के लिए आभारी हैं। अब तक लगभग 108 शवों की पहचान हो चुकी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news