Search
Close this search box.

सीएम योगी आदित्यनाथ की दीवानगी में मुस्लिम युवक ने गुदवाया अपने सीने पर उनका टैटू

Share:

आपमें से बहुतों ने फ़िल्म कलाकारों की दीवानगी लोगों के सिर चढ़ कर बोलती देखी होगी, लेकिन किसी राजनेता को लेकर ऐसा क्रेज नहीं देखा होगा कि लोग उनका टैटू बना लें. पर ऐसा एटा में देखने को मिला है. आइए हम आपको मिलाते हैं यामीन सिद्दीकी, से जो जनपद फर्रुखाबाद और मैनपुरी के बॉर्डर पर स्थित तहसील अलीगंज ते कस्बा सराय अगस्त के निवासी हैं. यामीन सिद्दीकी का कस्बे में फुटवियर का कारोबार है. यामीन सिद्दीकी उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद उनकी कार्यशैली और जन योजनाओं से काफी प्रभावित हैं.यामीन की दीवानगी योगी आदित्यनाथ के प्रति इतनी बढ़ती चली गई कि योगी के जन्म दिवस पर योगी को विशेष उपहार देने के लिए उन्होंने अभी पिछले दिनों अपने सीने पर उनका टैटू गुदवा लिया. हालांकि यामीन की मुलाकात अभी तक योगी आदित्यनाथ से नहीं हुई है. यामीन भविष्य में योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनका अपना टैटू दिखाना चाहते हैं.

शरीर पर योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवाने के बाद जब यह बात उनके मुस्लिम दोस्तों को पता चली तो उन्होंने इसकी काफी आलोचना की. यामीन ने अपने दोस्तों की आलोचनाओं को दरकिनार कर दिया. यामीन की मानें तो जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश में बनी है, तबसे उनकी जो योजना है वह सभी गरीबों के लिए एक समान है. योजनाओं में योगी आदित्यनाथ ने कभी किसी से भेदभाव नहीं किया. चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम हो, योजनाओं का लाभ सभी को बराबर मिला है.

अभी हाल ही में नूपुर शर्मा के बयान को लेकर मुस्लिमों के बीच पैदा हुए आक्रोश और फिर पत्थरबाजी-बवाल के बारे में यामीन का साफ मानना है कि योगी आदित्यनाथ अच्छी सरकार चला रहे हैं. वह आरोप लगा रहे हैं कि विपक्ष ने उनको बदनाम करने के लिए पत्थरबाजी और बवाल कराने की साजिश रची है. यामीन सिद्दीकी की उम्र अभी महज 23 साल ही है और वह योगी आदित्यनाथ को अपना आदर्श मानते हैं.

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news