सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को रिलीज से पहले और रिलीज के बाद भी तमाम विवादों का सामना करना पड़ा। हालांकि, इन सबके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है। वहीं, अब इसकी एक्ट्रेस योगिता बिहानी इसकी सफलता और खुद को मिले घर-घर में पहचान को लेकर अपनी खुशी जाहिर करती नजर आई हैं। योगिता ने बताया है कि दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली प्रशंसा और प्यार उनके करियर को आगे बढ़ाने में सहायक होगा।
योगिता बिहानी से हालिया इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्म समाज में बदलाव ला सकती है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरा मानना है कि फिल्म के प्रभाव के कारण बातचीत शुरू हो चुकी है, जैसा कि मैं लोगों के साथ बातचीत करती हूं, कई व्यक्त करते हैं कि वे पहले फिल्म में संबोधित कुछ मुद्दों से वाकिफ नहीं थे, जबकि अन्य ऐसे विषयों से संबंधित व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हैं। उदाहरण के लिए, किसी ने साझा किया कि उनके कॉलेज का एक वरिष्ठ आईएसआईएस में शामिल हो गया था। इससे साफ होता है कि मूवी ने लोगों में जागरूकता फैलाई है।’
योगिता से अगला सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी अब तक की जर्नी देखकर ऐसा लगता है कि अभी उन्हें सही अवसर के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘द केरल स्टोरी से पहले, मैं एके बनाम एके और विक्रम वेधा जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी थी, इसलिए मैं इसे लंबा इंतजार नहीं मानती। इंडस्ट्री में प्रगति के लिए एक एक्टर के रूप में धैर्य और विकास की आवश्यकता होती है। मैं अपने करियर की दिशा से संतुष्ट हूं और मेरा मानना है कि सफलता समय और समर्पण के साथ आती है।’
योगिता ने फिल्मों के लिए टेलीविजन से ब्रेक लेने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हां, मैंने टेलीविजन से ब्रेक जरूर लिया था। उस समय तक, मैं माध्यम से आगे निकल चुकी थी। अगर मैं अभी भी इससे संतुष्ट होती, तो मैं टेलीविजन में काम करना जारी रखती। हालांकि, मेरी रुचियां विकसित हो गई थीं।
एक आउटसाइडर होने के नाते आई चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए योगिता बिहानी ने कहा, ‘लोग मेरे अस्तित्व के बारे में तब तक नहीं जानते थे जब तक उन्होंने मुझे प्रदर्शन करते हुए नहीं देखा। निर्देशक उन व्यक्तियों से अधिक परिचित होते हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में पैदा हुए और पले-बढ़े हैं। हालांकि, मैंने कभी इस हकीकत से शिकायत नहीं की। मेरा दृढ़ विश्वास है कि ऐसे कई प्रतिभाशाली स्टार्स हैं जो सही निर्माता या निर्देशक से जुड़ने के लिए संघर्ष करते हैं।’