Search
Close this search box.

पाकिस्तान को हराकर भारत ने चौथी बार जीता खिताब, विश्वकप के लिए भी किया क्वालिफाई

Share:

इससे पहले भारत ने 2004, 2008 और 2015 में जूनियर एशिया कप हॉकी का खिताब जीता था। पाकिस्तान यह टूर्नामेंट तीन बार (1987, 1992 और 1996) जीत पाया है।

भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने अपना दबदबा जारी रखते हुए चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराकर चौथी बार एशिया कप खिताब जीत लिया। अंगद बीर सिंह ने 13वें, अरिजीत सिंह ने 20वें मिनट में गोल किए। पाकिस्तान की ओर से एकमात्र गोल 37वें मिनट में अब्दुल बशरत ने किया। इस टूर्नामेंट में अपना अजेय प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम ने मलयेशिया में होने वाले अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) पुरुष जूनियर विश्वकप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है

इससे पहले भारत ने 2004, 2008 और 2015 में जूनियर एशिया कप हॉकी का खिताब जीता था। पाकिस्तान यह टूर्नामेंट तीन बार (1987, 1992 और 1996) जीत पाया है।
कप्तान उत्तम सिंह चुने गए मैन ऑफ द मैच
अंगदबीर ने अरिजीत के शॉट पर छिटकी गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचाकर पहला गोल कर दिया। अरिजीत ने बढ़त 2-0 कर दी थी। मध्यांतर के बाद पाकिस्तान को एक गोल उतारने में सफलता मिली। अंतिम क्वार्टर में पाकिस्तान ने बराबरी के लिए काफी प्रयास किए पर भारतीय रक्षक पंक्ति मुस्तैद थी। भारतीय कप्तान उत्तम सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए।

लीग मैच में पाकिस्तान से मुकाबला ड्रॉ रहा था। इस बार सतर्क थे। टीम ने  इतने सारे दर्शकों के बीच मैच नहीं खेला था। शुरुआत में गोल करना फायदेमंद रहा। -उत्तम सिंह, कप्तान

टीम के हर खिलाड़ी को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये
हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने इसके लिए टीम के खिलाड़ियों को 2-2 लाख और सपोर्ट स्टाफ को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news