Search
Close this search box.

बीना पॉल ने द केरल स्टोरी को तथ्यात्मक रूप से बताया गलत, कहा- इसका कोई सिनेमाई मूल्य नहीं

Share:

सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है। महज 40 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। देश में लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है, वहीं कुछ लोग हैं जो इस फिल्म पर सवाल उठा रहे हैं, कुछ इसे प्रोपेगेंडा करार दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस फिल्म पर बुरी तरह भड़के हुए हैं। फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भी फिल्म पर सवाल उठाया है। अब फिल्म संपादक बीना पॉल का कहना है कि यह फिल्म तथ्यात्मक रूप से गलत है, जिसका कोई सिनेमाई मूल्य नहीं है।

गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए

film editor bina paul called the kerala story factually wrong film and no cinematic value

द केरल स्टोरी पर अपना दृष्टिकोण साझा करते हुए बीना ने कहा कि मैं इस बात से परेशान हूं कि इस फिल्म को बेवजह इतना ज्यादा प्रॉफिट मिला है। अगर किसी ने इस बारे में बात ही नहीं की होती तो स्वाभाविक रूप से यह फिल्म इतनी नहीं चलती और खत्म हो जाती। उन्होंने आगे कहा कि आज जिस तरह से देश में दंड मुक्ति का माहौल चल रहा है, ऐसे में तो कोई भी पूरी तरह से तथ्यात्मक रूप से गलत बातें कर सकता है और तो और उनकी सुरक्षा की जा रही है।
film editor bina paul called the kerala story factually wrong film and no cinematic value

बीना पॉल ने कहा कि गलत प्रस्तुति के कारण फिल्म के ट्रेलर को बदलना पड़ा और किसी ने भी इस बारे में कोई बात नहीं की। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत दुख है कि तथ्यात्मक रूप से गलत फिल्म सुर्खियों में आई और इसके अच्छा प्रदर्शन करने का कोई कारण नहीं था। बीना ने कहा कि मैंने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन सुना है कि यह फिल्म तथ्यात्मक रूप से गलत है और इसका कोई सिनेमाई मूल्य नहीं है।
film editor bina paul called the kerala story factually wrong film and no cinematic value

बीना ने चुटकी लेते हुए कहा कि द केरल स्टोरी शायद एक ऐसी कहानी है जो कि इस देश के कुछ लोगों की इच्छा को पूरा करती है। उन्होंने कहा कि केरल के लोगों पर गर्व महसूस होता है कि उन्होंने केरल स्टोरी को सिरे से खारिज कर दिया, यही वजह है कि फिल्म मलयालम में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
film editor bina paul called the kerala story factually wrong film and no cinematic value

द केरल स्टोरी की कहानी की बात करें तो फिल्म डायरेक्टर सुदिप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ शालिनी, नीमा और गीतांजलि नाम की लड़कियों पर आधारित है, जो नर्स बनने का सपना लिए घर से दूर एक कॉलेज में आती हैं, जहां उनकी मुलाकात आसिफा से होती है। आसिफा एक फंडामेंटलिस्ट है और जैसे-जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे यह पता चलता है कि वह आईएसआईएस के लिए लड़की भेजने का काम करती है।  फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आसिफा अपने साथियों की मदद से उन तीन लड़कियों का ब्रेनवॉश करके उन्हें अपना धर्म बदलने के लिए उकसाती है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news