पाम तेल का आयात इस महीने गिरकर 27 माह के निचले स्तर पर आ सकता है। आयातकों ने इस बार पाम तेल के कार्गो को रद्द कर सोया तेल और सूरजमुखी तेल का आयात किया है।
डीलरों के मुताबिक, भारत ने नवंबर से अब तक 6 महीने में औसत 8.18 लाख टन मासिक पाम तेल आयात किया है। अप्रैल में, भारतीय खरीदारों ने कई वर्षों में पहली बार बड़ी मात्रा में पाम तेल की खरीद को रद्द करने का विकल्प चुना था।
गेहूं के निर्यात पर अभी जारी रहेगा प्रतिबंध
नई दिल्ली। सरकार ने गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध हटाने की संभावना से इनकार कर दिया। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा, राजनयिक माध्यमों के जरिये खाद्यान्न की खेपों पर मामला-दर-मामला आधार पर विचार किया जाएगा।
भारत पेट्रोलियम को 168% अधिक लाभ
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 168 फीसदी बढ़कर 6,780 करोड़ रुपये पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 2,559 करोड़ था। आय बढ़कर 1.33 लाख करोड़ पहुंच गई।