आगरा में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के पुत्र अलौकिक उपाध्याय को दिल्ली गेट पुष्पांजलि हॉस्पिटल स्थित गर्ग मेडिकल एजेंसी ने गलत बैच नंबर का इंजेक्शन दे दिया। बिल और इंजेक्शन के बैच के मिलान में ये गड़बड़ी पकड़ में आई। इस पर उन्होंने डीएम से शिकायत की। डीएम ने एडीएम सिटी को औषधि विभाग के निरीक्षक के साथ जांच के लिए भेजा। टीम ने इंजेक्शन की बिक्री पर रोक लगा दी है। इंजेक्शन का आज नमूना लिया जाएगा।
नकली दवा की आशंका पर की शिकायत
सहायक आयुक्त औषधि अखिलेश जैन ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के पुत्र ने डीएम को नकली दवा की आशंका पर दिल्ली गेट पुष्पांजलि हॉस्पिटल स्थित गर्ग मेडिकल एजेंसी की शिकायत की थी। उनका आरोप था स्त्री रोग के इलाज के लिए इंजेक्शन खरीदकर ले गए थे। दुकानदार ने गलत बैच का इंजेक्शन दे दिया।
मेडिकल स्टोर पर मारा छापा
इस पर डीएम ने एडीएम सिटी के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक कपिल शर्मा को जांच के लिए भेजा। टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। यहां मेडिकल स्टोर संचालक मनोज गर्ग मिले। जांच में स्टोर में दो बैच के इंजेक्शन मिले। दुकानदार ने इसकी खरीद और बिक्री के बिल भी दिखाए हैं।
इंजेक्शन की बिक्री पर लगाई रोक
इंजेक्शन की जांच कराने के लिए कोल्ड चेन का पालन जरूरी है, इसलिए बृहस्पतिवार को इंजेक्शन का नमूना नहीं लिया जा सका। शुक्रवार को इंजेक्शन का नमूना लेकर जांच को भेजा जाएगा, तब तक इंजेक्शन की बिक्री पर रोक लगा दी है। सैंपल की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।