महिला द्वारा बेटे का संस्कार कराने का दबाव बनाने पर आरोपी युवक की हकीकत का पता चला। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की और नकदी लेकर गांव भाग आया।
बिहार के जिला मोतिहारी के गांव भुलवईया में मूंगफली का ठेला लगाने वाले चंदौसी के गांव मोहम्मदपुर बावई निवासी फरमान ने धर्म छिपाकर महिला को प्रेमजाल में फंसा लिया और उसे भगाकर चंडीगढ़ ले गया। महिला द्वारा बेटे का संस्कार कराने का दबाव बनाने पर आरोपी युवक की हकीकत का पता चला। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की और नकदी लेकर गांव भाग आया। महिला ढूंढ़ते हुए आरोपी के गांव पहुंच गई और पुलिस को तहरीर दीचंदौसी के थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर बावई निवासी फरमान बिहार के जिला मोतिहारी थाना आदापुर के गांव भुलवईया में मूंगफली का ठेला लगाता था। वहां पास में रहने वाली महिला को आरोपी ने अपना नाम अजय बताया और उसे प्रेमजाल में फंसा लिया।पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वहां से आरोपी 29 मार्च 2023 को उसे अपने साथ चंडीगढ़ भगा ले गया। महिला अपने साथ चार साल के बेटे को ले गई थी तथा घर में रखी 7.5 लाख रुपये व जेवर भी ले आई थी। करीब एक माह साथ रहने के बाद आरोपी उसे श्रृंगार करने से मना करने लगा। बेटे का संस्कार कराने के लिए कहने पर महिला को शक हुआ।उसने आरोपी का आधार कार्ड चेक किया तो उसमें नाम फरमान व पता चंदौसी के गांव मोहम्मदपुर बावई लिखा हुआ था। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद वह उसके जेवर व 7.5 लाख रुपये लेकर गांव भाग आया। चंडीगढ़ में स्थानीय पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मकान मालिक व अन्य लोगों से पता करके आरोपी का पता महिला को बताया।महिला 18 मई को आरोपी के गांव मोहम्मदपुर बावई पहुंच गई। आरोप है कि वहां फरमान के पिता व अन्य परिजनों ने मारपीट की। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को फरमान उर्फ अजय के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कीनाम बदलकर महिला को प्रेमजाल में फंसाने का मामला संज्ञान में आया है। महिला ने थाने में तहरीर दी है। दोनों घटनाक्रम दूसरे राज्य के हैं। फिर भी मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। -दीपक तिवारी, सीओ चंदौसी