आगरा में नकल कराने के नाम पर परीक्षार्थियों से 10 हजार रुपये की मांग की। परीक्षार्थियों ने मना किया तो उन्हें पीटा और कहा कि गेट के अंदर आए तो पीछे पालतू कुत्ते छोड़ देंगे।
उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा में बुधवार को बड़ा मामला सामने आया। परीक्षार्थियों ने खंदौली के आबिदगढ़ गांव में स्थित श्री लाल सिंह महाविद्यालय (परीक्षा केंद्र) में परीक्षा के नाम पर 10 हजार रुपये मांगे जाने और मना करने पर गालीगलौज, मारपीट की कोशिश और पालतू कुत्ते छोड़ने की धमकी देने का आरोप लगाया है। संचालक व स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।बीएससी तृतीय सेमेस्टर की भौतिक विज्ञान की परीक्षा बुधवार को थी। आरोप है कि परीक्षा देने पहुंचे 10-12 परीक्षार्थियों को श्री लाल सिंह महाविद्यालय के संचालक और स्टाफ ने केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया। सुशील नगर थाना एत्माद्दौला निवासी विकास कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि परीक्षा देने के लिए उनसे 10 हजार रुपये की मांग की गई।
पालतू कुत्ते छोड़ने की धमकी
परीक्षार्थियों ने मना किया तो उन्हें गालियां दी गईं। अभद्रता करते हुए उनके ऊपर पालतू कुत्ते छोड़ने की धमकी दी गई। विरोध में परीक्षार्थियों ने केंद्र के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और तहरीर के आधार पर कॉलेज के संचालक व स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
श्री प्रताप सिंह महाविद्यालय का है केंद्र
श्री लाल सिंह महाविद्यालय में श्री प्रताप सिंह महाविद्यालय का केंद्र है। पुलिस को तहरीर देने वाला परीक्षार्थी भी श्री प्रताप सिंह महाविद्यालय में अध्ययनरत है। विकास के अलावा बाकी परीक्षार्थियों को भी केंद्र में प्रवेश करने से रोका गया। सभी विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे। खंदौली थाने के थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी विकास की तहरीर पर कॉलेज के संचालक और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा केंद्र डिबार किया जाएगा
कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। यह गंभीर है। इसकी जांच कराई जाएगी। शिकायत सही पाए जाने पर परीक्षा केंद्र को बदला जाएगा और आगे की परीक्षाओं के लिए इसे डिबार भी किया जाएगा।