दोनों युवतियों ने अदालत के आदेश का हवाला देकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। दोनों युवतियां सात माह पहले अपने घर से चली गईं थीं। इसके बाद युवती के पिता की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
बहन की ननद के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए दो युवतियां कोतवाली पहुंचीं। अदालत के आदेश का हवाला देकर दोनों युवतियों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। सात माह पहले दोनों युवतियां अपने घर से चली गईं थीं। पूरे मामले में युवती के पिता की ओर से पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थरविवार दोपहर कोतवाली में दो युवतियां कोतवाली पहुंचीं और लिव इन रिलेशनशिप में रहने को लेकर सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस से गुहार लगाई। प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज लवानियां ने कहा कि परिजनों से जानकारी लेने पर सामने आया कि कोतवाली बहजोई क्षेत्र की एक युवती अपनी बहन की ननद को लेकर करीब सात माह पहले घर से चली गई थी। पूरे मामले में युवती के पिता की ओर से तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अब अचानक जब युवती अपनी बहन की ननद को लेकर घर पहुंची तो दोनों युवतियों को कोतवाली बुलवाया गया। इनमें एक युवती युवक की वेशभूषा में थी और दूसरी विवाहिता की। जानकारी लेने पर पहले तो दोनों युवतियों ने आपस में विवाह करने की बात कहीइनमें से बहजोई क्षेत्र निवासी युवती का कहना था वह बिलारी थाना क्षेत्र निवासी अपनी बहन की ननद के साथ बीते करीब छह माह से अधिक समय से नोएडा में रह रही है। वह नोएडा में मार्केटिंग रिप्रजेंटेटिव का काम करती है और उसके साथ रहने वाली बहन की ननद एक मॉल में काम करती है।दोनों एक साथ लिव इन रिलेशनशीप में रहना चाहती हैं। सुरक्षा को लेकर अदालत से भी आदेश कराकर संबंधित थाने में भिजवा दिए गए हैं। इसके बाद करीब दो घंटे की पंचायत के बाद दोनों युवतियां कोतवाली से चलीं गईं। इस बीच दोनों युवतियों के परिजन भी मौके पर मौजूद रहे।