Search
Close this search box.

संडे स्पेशल डिनर में बनाएं कश्मीरी राजमा…यहां देखें रेसिपी

Share:

संडे स्पेशल डिनर में घर के सदस्यों को कुछ स्पेशल बना कर खिलाना चाहती हैं तो एक बार कश्मीर स्टाइल राजमा खिलाकर देखें. यहां जाने इसकी रेसिपी

सामग्री

  • तीन कप राजमा
  • दो बड़ी इलायची
  • एक चौथाई चम्मच मेथी दाना
  • दो तेजपत्ता
  • नमक स्वाद अनुसार
  • अदरक लहसुन का पेस्ट
  • हरी मिर्च का पेस्ट एक चम्मच
  • सरसों का तेल दो चम्मच
  • 3 प्याज बारीक कटे हुए
  • हींग एक चुटकी
  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर आधा चम्मच
  • हल्दी पाउडर आधा चम्मच
  • धनिया पाउडर एक चम्मच
  • आधा कप टमाटर की प्यूरी
  • 2 बड़े चम्मच दही
  • उबले राजमा का पानी
  • देसी घी

कश्मीरी राजमा बनाने की विधि

  • सबसे पहले राजमा को कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें, करीब 2 से 3 घंटे बाद भीगे हुए राजमा को कुकर में डालें.
  • इसमें काली या बड़ी इलायची, मेथी दाने, तेजपत्ता और नमक डालें, साथ में पानी डालकर ढक्कन बंद कर दें.
  • तीन से चार सिटी आने के बाद गैस बंद कर दें.
  • अब एक कड़ाही चढ़ाएं, इसमें तेल डालें और गर्म होने दे.
  • इसमें तेजपत्ता, जीरा डालकर चटकाए. बारीक कटा प्याज डालें और भुने.
  • जब प्याज सुनहरे दिखने लगे तो इसमें अदरक लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट डालें. हींग लाल मिर्च, हल्दी और धनिया पाउडर डालकर चलाएं.
  • इस मसालें में थोड़ा सा पानी डाल दें, जिससे कि मसाले नीचे नहीं सटे.
  • मसाले अच्छी तरह से भूनने के बाद इसमें टमाटर प्यूरी डाल दे.
  • प्यूरी डालने के बाद खूब भूने और दही के साथ नमक मिला दें.
  • अब उबले राजमा का पानी मिला दें, साथ में राजमा डालें और चलाएं.
  • कुछ देर तक इसे पकाएं जब राजमा मसालों में अच्छी तरह से पक जाए तो गैस बंद कर दें.
  • थोड़ी देर के बाद देसी घी डाल दें,ऊपर से धनिया की पत्ती से गार्निश करें.
  • तैयार है आपका कश्मीरी स्टाइल राजमा. इसे चावल के साथ सर्व करें.

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news