Search
Close this search box.

सोना 710 रुपये टूटकर 61000 से नीचे, चांदी 2,690 रुपये सस्ती

Share:

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स पर पीली धातु गिरावट के साथ कारोबार कर रही थी। इससे दिल्ली सराफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत में 710 रुपये की गिरावट देखी गई।

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में नरमी से शुक्रवार को घरेलू बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सोना 61,000 और चांदी 74,000 के स्तर से नीचे पहुंच गई। दिल्ली सराफा बाजार में सोना 710 रुपये सस्ता होकर 60,970 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। चांदी की कीमत 2,690 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 73,445 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स पर पीली धातु गिरावट के साथ कारोबार कर रही थी। इससे दिल्ली सराफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत में 710 रुपये की गिरावट देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरमी के साथ 2,009 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी भी गिरावट के साथ 25.10 डॉलर प्रति औंस पर के भाव पर कारोबार कर रही थी।

सेंसेक्स 123 अंक चढ़कर पांच महीने के उच्चतम स्तर पर बंद
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बावजूद शुक्रवार को सेंसेक्स पांच महीने के उच्च स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। बैंकिंग और वाहन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से घरेलू बाजार को समर्थन मिला और सेंसेक्स 123.38 अंक चढ़कर 62,027.90 पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का 12 दिसंबर, 2022 के बाद का उच्चतम स्तर है। निफ्टी 17.80 अंक की बढ़त के साथ 18,314.80 पर बंद हुआ। बाजार की शुरुआत कमजोर रही। दोपहर बाद बैंकिंग-वाहन कंपनियों में खरीदारी से सेंसेक्स में तेजी आई। 30 में 18 कंपनियों के शेयर बढ़त में बंद हुए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news