बनथरा स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन व इंटरलॉकिंग के कमीशनिंग कार्य को लेकर यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। सीपीआरओ ने कार्य के चलते कैंसिल ट्रेनों को लेकर जानकारी साझा की है।
उत्तर रेलवे के बनथरा स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन व इंटरलॉकिंग के कमीशनिंग कार्य को लेकर 13 व 14 मई को लखनऊ चंडीगढ़ समेत सात जोड़ी ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। जबकि कई ट्रेनों को रोककर चलाया जासीपीआरओ ने बताया कि 13 व 14 मई को लखनऊ जं.-चंडीगढ़ एक्सप्रेस व बनारस-देहरादून एक्सप्रेस एवं बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, -14 व 15 मई को चंडीगढ़-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 14 मई को लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 13 से 15 मई तक लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस, 13 से 16 मई तक मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 14 व 15 मई को देहरादून-बनारस एक्सप्रेस व नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 14 मई को सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 13 मई को अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी
13 मई को सिंगरौली-टनकपुर बदले मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते, 15 मई को टनकपुर-सिंगरौली पीलीभीत-शाहजहांपुर, 14 मई को शक्तिनगर-टनकपुर बदले मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत, 13 व 14 मई को टनकपुर-शक्तिनगर बदले मार्ग पीलीभीत, शाहजहांपुर, 14 मई को लखनऊ जं. काठगोदाम बदले मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा और 13 व 15 मई को काठगोदाम-लखनऊ जं. बदले मार्ग भोजीपुरा-पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
13 मई को सिंगरौली-टनकपुर बदले मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते, 15 मई को टनकपुर-सिंगरौली पीलीभीत-शाहजहांपुर, 14 मई को शक्तिनगर-टनकपुर बदले मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत, 13 व 14 मई को टनकपुर-शक्तिनगर बदले मार्ग पीलीभीत, शाहजहांपुर, 14 मई को लखनऊ जं. काठगोदाम बदले मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा और 13 व 15 मई को काठगोदाम-लखनऊ जं. बदले मार्ग भोजीपुरा-पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
जुलाई तक नौ फेरों में चलेगी मुंबई-बरौनी एक्सप्रेस
यात्रियों की मांग पर रेलवे प्रशासन की ओर से मुंबई सेंट्रल से बरौनी के लिए वाया लखनऊ समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो शुक्रवार से शुरू हो गई। ट्रेन 27 जुलाई तक नौ फेरों में चलाई जाएगी। इसमें सेकेंड व थर्ड एसी के दो-दो, स्लीपर के 12, जनरल के चार कोच लगाए जाएंगे। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09061 मुम्बई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल चार जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को मुंबई सेंट्रल से सुबह 11 बजे चलकर अगली शाम 4:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। जहां से चलकर सुलतानपुर, जौनपुर, वाराणसी आरा के रास्ते सुबह छह बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09062 बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से रात 10:30 बजे रवाना होगी और अगली दोपहर 12:50 बजे लखनऊ होते हुए तीसरे दिन मुंबई सेंट्रल शाम 6:20 बजे पहुंचेगी। ट्रेन 27 जुलाई तक चलेगी।