हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार सलमान खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। फिल्मों के साथ-साथ लंबे समय से सलमान खान दबंग टूर रिलोडेड एंटरटेनमेंट कॉन्सर्ट के जरिए फैंस का मनोरंजन करते आ रहे है। इस बीच अब सलमान का दबंग टूर देश के सिटी ऑफ जॉय यानी कोलकाता आ पहुंचा है। कुछ दिन बाद ही कोलकाता में दबंग टूर का आयोजन किया जाना है, जिसमें डांस और म्यूजिक फुल ऑन एंटरटेनमेंट पैकेज देखने को मिलेगा।
सलमान खान के इस दबंग टूर में सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीज, पूजा हेगड़े, प्रभुदेवा, आयुष शर्मा, मनीष पॉल और गुरु रंधावा जैसे कई सितारें नजर आने वाले हैं। कुछ दिनों पहले सलमान खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस टूर के बारे में जानकारी दी थी।
सलमान दुबई जैसे कई विदेशी देशों में अपने दबंग टूर से धूम मचा चुके हैं। इस बार कोलकाता में भाईजान दबंग टूर से समां बांधेंगे। 13 मई 2023 को सलमान के दबंग टूर कॉन्सर्ट को कोलकाता के ऐतिहासिक ईस्ट बंगाल क्लब में आयोजित किया जाएगा। जिसकी शुरुआत शाम से शुरू हो जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान के दबंग टूर की टिकटों के प्राइज की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है सलमान को लाइव देखने के लिए फैंस 699 रुपये से लेकर 40000 तक कीमत वाली टिकटों को बुक कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप लाउंज एक्सेस चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2 लाख से रुपये 3 लाख रुपये तक की कीमत देनी पड़ सकती है।
बता दें कि दबंग टूर के दौरान सुपरस्टार सलमान खान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी मुलाकात भी कर सकते हैं। शो के बाद सलमान वेस्ट बंगाल सीएम के आवास जाकर उनसे मिलेंगे।