Search
Close this search box.

250 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलने वाली बीएमडब्ल्यू की नई एसयूवी हुई लॉन्च, जानें कीमत

Share:

जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू की ओर से भारतीय बाजार में नई एसयूवी को लॉन्च किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि जर्मन कंपनी की ओर से किस एसयूवी को किस कीमत पर और किन खूबियों के साथ लॉन्च किया गया है।

आई नई एसयूवी

bmw launched new suv x3 m40i in india at 86.50 lakh rupees, know features and other details

बीएमडब्ल्यू ने भारत में नई एसयूवी एक्स3 एम50आई को लॉन्च किया है। नई एसयूवी को सीबीयू के तौर पर भारत में उपलब्ध करवाया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसकी सीमीत संख्या में यूनिट्स भारत में उपलब्ध होंगी

कितना दमदार इंजन

bmw launched new suv x3 m40i in india at 86.50 lakh rupees, know features and other details

कंपनी की ओर से नई एसयूवी में तीन लीटर का छह सिलेंडर इन लाइन पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिसे एम ट्विन पावर टर्बो के साथ दिया है। इससे एसयूवी को 355 बीएचपी और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। एसयूवी को आठ स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध करवाया गया है। कंपनी के मुताबिक एसयूवी को जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल करने में सिर्फ 4.9 सेकेंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड भी 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक है।कैसे हैं फीचर्स
bmw launched new suv x3 m40i in india at 86.50 lakh rupees, know features and other details

कंपनी ने इसमें हल्के कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं, जिससे एसयूवी ज्यादा स्पोर्टी दिखाई देती है। इसके साथ ही एम स्पोर्ट पैकेज में नई ग्रिल, एडेप्टिव हेडलाइट्स, 20 इंच एम लाइट अलॉय व्हील्स, एम स्पोर्ट ब्रेक कैलिपर्स मिलते हैं। एसयूवी में 12.3 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है और इसके साथ 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। पैनोरमिक सनरुफ, वायरलैस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग भी इसमें दी गई है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news