जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू की ओर से भारतीय बाजार में नई एसयूवी को लॉन्च किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि जर्मन कंपनी की ओर से किस एसयूवी को किस कीमत पर और किन खूबियों के साथ लॉन्च किया गया है।
बीएमडब्ल्यू ने भारत में नई एसयूवी एक्स3 एम50आई को लॉन्च किया है। नई एसयूवी को सीबीयू के तौर पर भारत में उपलब्ध करवाया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसकी सीमीत संख्या में यूनिट्स भारत में उपलब्ध होंगी
कंपनी की ओर से नई एसयूवी में तीन लीटर का छह सिलेंडर इन लाइन पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिसे एम ट्विन पावर टर्बो के साथ दिया है। इससे एसयूवी को 355 बीएचपी और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। एसयूवी को आठ स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध करवाया गया है। कंपनी के मुताबिक एसयूवी को जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल करने में सिर्फ 4.9 सेकेंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड भी 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक है।कैसे हैं फीचर्स
कंपनी ने इसमें हल्के कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं, जिससे एसयूवी ज्यादा स्पोर्टी दिखाई देती है। इसके साथ ही एम स्पोर्ट पैकेज में नई ग्रिल, एडेप्टिव हेडलाइट्स, 20 इंच एम लाइट अलॉय व्हील्स, एम स्पोर्ट ब्रेक कैलिपर्स मिलते हैं। एसयूवी में 12.3 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है और इसके साथ 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। पैनोरमिक सनरुफ, वायरलैस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग भी इसमें दी गई है।