Search
Close this search box.

15 साल बाद बार्सिलोना से अलग होंगे सर्जियो बुस्केट्स, सऊदी लीग में खेलने की संभावना

Share:

सर्जियो 2008 में बार्सिलोना के साथ जुड़े थे। इसके बाद से वह टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। इस क्लब के लिए उन्होंने 700 से ज्यादा मैच खेले हैं। अब उन्होंने बार्सिलोना से अलग होने का एलान कर दिया है। ऐसे में उनके सऊदी लीग में खेलने की संभावना जताई जा रही है।

बार्सिलोना के मिडफिल्डर सर्जियो बुस्केट्स ने साफ किया है कि इस साल जून के बाद वह इस क्लब से अलग हो जाएंगे। बार्सिलोना के साथ उनका अनुबंध इसी साल जून में खत्म हो रहा है और सार्जियो ने पहले ही बता दिया है कि इस क्लब के साथ उनका अनुबंध आगे नहीं बढ़ेगा। बार्सिलोना के लिए सार्जियो ने एक दशक से ज्यादा समय में शानदार प्रदर्शन किया और कई खिताब भी जीते हैं।

इंस्टाग्राम पर बुस्केट्स ने कहा, “यह घोषणा करने का समय आ गया है कि यह बार्सिलोना में मेरा आखिरी सीजन है। यह एक अविस्मरणीय यात्रा रही है। यह एक सम्मान, एक सपना, एक गौरव रहा है। इतने सालों से इस बैज का बचाव और प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होने के लिए यह सब कुछ रहा है, लेकिन हर चीज की शुरुआत और अंत होता है। हालांकि यह एक आसान निर्णय नहीं रहा है, पर मुझे लगता है कि समय आ गया है।”

बुस्केट्स ने इस सीजन से पहले आठ मौकों पर बार्सिलोना के साथ ला लीगा और तीन बार चैंपियंस लीग जीती है। एक बार फिर यह क्लब ला लीगा अपने करने के लिए तैयार है। अगर बार्सिलोना यह खिताब फिर से अपने नाम करता है तो चार साल में पहली बार यह टूर्नामेंट जीतेगा।

34 वर्षीय सार्जियो 2008 में बार्सिलोना के साथ जुड़े थे। उनके पूर्व कोच पेप गार्डियोला ने इस क्लब के साथ जुड़ने में उनकी मदद की। इसके बाद सार्जियो इस क्लब के प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं। इस टीम के लिए वह अब तक 700 से अधिक मैच खेल चुके हैं।

बुस्केट्स ने यह नहीं बताया कि वह किस क्लब के साथ जुड़ने जा रहे हैं। हालांकि, स्पैनिश रिपोर्टों के अनुसार वह सऊदी अरब में एक टीम में जा सकते हैं। कई रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वह अमेरिकी लीग में खेल सकते हैं और इंट मिलान के साथ जुड़ सकते हैं।

बार्सिलोना के कोच जावी हर्नांडेज चाहते थे कि सार्जियो अगले सीजन में भी क्लेब के साथ रहें, लेकिन उन्होंने यहा कि यह सार्जिो के ऊपर है कि वह किस क्लब के लिए खेलना चाहते हैं। सार्जियो और हर्नांडेज कई वर्षों तक टीम के लिए मिडफील्ड में साथ खेल चुके हैं।
बार्सिलोना के पूर्व फारवर्ड लियोनेल मेस्सी के भी सऊदी लीग में खेलने की बातें सामने आ रही हैं। मेसी और बुस्केट्स करीबी दोस्त हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मेसी अगले सीजन से सऊदी लीग में खेलते दिखेंगे। इसी साल रोनाल्डो ने सऊदी लीग का रुख किया है और उन्हें मोटी रकम मिली है। इसके बाद से कई बड़े खिलाड़ियों के इस लीग में खेलने के कयास लगाए जा रहे हैं।
बुस्केट्स ने 2010 में स्पेन के लिए विश्व कप और 2012 में यूरोपीय चैंपियनशिप जीती थी। दिसंबर में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास का एलान किया। उन्होंने अपने देश के लिए लगभग 15 साल तक अच्छा प्रदर्शन किया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news