बरेली में मतदान से एक दिन पहले पार्षद प्रत्याशी के माता-पिता की मौत हो गई। बुधवार सुबह हार्टअटैक से मां को निधन हुआ। कुछ देर बाद सदमे में पिता ने भी दम तोड़ दिया।
बरेली के शास्त्री नगर के समाजवादी पार्टी से निवर्तमान पार्षद व प्रत्याशी गौरव सक्सेना की मां को बुधवार सुबह हार्टअटैक आया। निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। पत्नी की मौत की खबर सुनकर गौरव के पिता ने भी दम तोड़ दिया।सपा नेता गौरव सक्सेना वार्ड 49 शास्त्रीनगर से पार्षद पद के निर्दलीय प्रत्याशी हैं। मतदान से एक दिन पहले बुधवार की सुबह गौरव की मां ओमवती सक्सेना को हार्टअटैक होने पर निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
दंपती की मौत से लोग स्तब्ध
ओमवती के निधन की सूचना जैसे ही उनके पति उमेश चंद्र सक्सेना को मिली तो वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए और कुछ ही देर में उनकी भी मौत हो गई। पति-पत्नी की मौत से मोहल्ले के लोग भी स्तब्ध रह गए। जिसको खबर मिली तो उनके घर सांत्वना देने पहुंच गया। शाम को दोनों का अंतिम संस्कार सिटी श्मशान भूमि पर कर दिया गया। शमशान भूमि पर सपा, भाजपा समेत अन्य दलों के नेताओं ने पहुंचकर गौरव और उनके परिवार को सांत्वना दी।