इस साल मार्च में सलमान खान को एकबार फिर से धमकी भरा ईमेल मिला था। अभिनेता को यूके से मिले मेल के जरिए उनको जान से मारने की धमकी दी गई थी। बता दें कि पिछले कुछ वक्त से अभिनेता को लगातार धमकियां मिल रही हैं, यही वजह है कि पुलिस ने भी अभिनेता को वाई कैटगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है। बता दें कि धमकी भार ईमेल भेजने के मामले में मुंबई पुलिस ने यूके में पढ़ाई कर रहे एक भारतीय छात्र के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है और पुलिस ने छात्र को वापस लाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी यूके में मेडिकल थर्ड ईयर का स्टूडेंट है और भारत में हरियाणा का रहने वाला है। उसने गोल्डी बरार के नाम पर सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजा था। पुलिस को इस बात का शक है कि मार्च में जेल में बंद गोल्डी बरार के नाम से छात्र ने सलमान खान को कथित तौर पर धमकी भरा संदेश भेजा था।
अधिकारी ने कहा कि छात्र के इस साल के अंत तक भारत लौटने की संभावना है क्योंकि उस वक्त तक ब्रिटेन में उसका शैक्षणिक सत्र समाप्त हो जाएगा। बता दें कि कुछ दिनों पहले सलमान खान को उनकी आधिकारिक मेल आईडी पर एक ई-मेल मिला था, जिसमें कहा गया था कि उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गोल्डी बराड़ से मिलना चाहिए और अपने मतभेद सुलझा लें या फिर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
बता दें कि सलमान को जान से मारने की धमकी के बाद उनके दोस्त ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही पुलिस इस शख्स की तलाश में जुटी हुई थी। तब तक पुलिस को इस शख्स की जानकारी नहीं मिल पाई थी। जिस वजह पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था।
सलमान के दोस्त को 18 मार्च 2023 को दोपहर 1:46 मिनट पर मेल किया गया था। जिसके बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके बाद एक्टर ने नई बुलेटप्रूफ कार भी खरीद ली है। इसके अलावा उनके पास Y+ सिक्योरिटी भी है।